लुफ्फा बिण्डल (Luffa Bindal)

 लुफ्फा बिण्डल (Luffa Bindal)

परिचय-

लुफ्फा बिण्डल औषधि का प्रयोग कई प्रकार के रोगों को ठीक करने के लिए किया जाता है। जीर्ण विषम ज्वर (क्रोनिक मलेरिया फीवर), पित्ताशय में दर्द होना, जलोदर रोग, जुकाम होना, यकृत तथा प्लीहा से सम्बन्धित रोग, बवासीर का रोग आदि रोगों को ठीक करने के लिए भी इस औषधि का उपयोग किया जाता है। बवासीर के मस्सों पर इस औषधि का बाहरी प्रयोग करना चाहिए। उन रोगियों को इस औषधि से सर्वाधिक लाभ होता है जो शीत के प्रति अत्यंत सुग्राही होते हैं या मौसम परिवर्तन से जिनके कष्ट बढ़ जाते हैं अथवा जिन्हें बार-बार जुकाम तथा सर्दी होती है।

मात्रा (डोज) :-

लुफ्फा बिण्डल औषधि की मूलार्क, 3x, छठी शक्तियों का प्रयोग रोगों को ठीक करने के लिए करना चाहिए। 


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें