जुग्लान्स रेजिया Juglans Regia
परिचय-
जुग्लान्स रेजिया औषधि को त्वचा के बहुत से रोगों को ठीक करने के लिए बहुत ही असरकारक माना जाता है। विभिन्न रोगों के लक्षणों के आधार पर जुग्लान्स रेजिया औषधि का उपयोग-
सिर से सम्बंधित लक्षण-
सिर के पीछे के हिस्से में बहुत तेजी से दर्द होना, रोगी को ऐसा भ्रम होता है जैसे कि उसका सिर हवा में तैर रहा है आदि लक्षणों में रोगी को जुग्लान्स रेजिया औषधि देने से लाभ होता है।
स्त्री से सम्बंधित लक्षण-
स्त्री का मासिकधर्म समय से पहले आना, स्राव का काला और राल जैसा जमा हुआ आना, पेट का फूलना जैसे लक्षणों में जुग्लान्स रेजिया औषधि का सेवन करने से रोगी को आराम मिलता है।
चर्म (त्वचा) से सम्बंधित लक्षण-
चेहरे के ऊपर मुहांसे और काले से दाने उभरना, त्वचा पर छोटी-छोटी फुंसियों का खुजली के साथ होना, खोपड़ी के ऊपर सफेद रंग का दाद होने के साथ कानों के चारों तरफ दर्द होना, कक्षा ग्रन्थियों से मवाद सी बहते रहना, खोपड़ी का लाल होने के साथ-साथ रात के समय बहुत तेज खुजली होना आदि लक्षणों में जुग्लान्स रेजिया औषधि का प्रयोग लाभकारी रहता है।
तुलना-
जुग्लान्स रेजिया औषधि की तुलना जुग्लान्स सिनेरिया से की जा सकती है।
मात्रा-
रोगी को जुग्लान्स रेजिया औषधि का मूलार्क या कम शक्तियां देने से लाभ होता है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें