इन्सुलिन INSULUN
परिचय-
इन्सुलिन औषधि का प्रयोग शरीर में उत्पन्न होने वाले लक्षणों के आधार पर करके रोग को दूर किया जाता है। मधुमेह रोग में इन्सुलिन औषधि का प्रयोग मुख्य रूप से किया जाता है। इन्सुलिन औषधि शरीर में कार्बोहाइड्रेट के मन्द ऑक्सीकरण में सुधार लाती है और जिगर के अन्दर फिर से ग्लाइकोजिन का भण्डारण करती है। इस औषधि के प्रयोग से चेहरे के मुंहासें भी दूर होते हैं। शरीर के विभिन्न अंगों में उत्पन्न लक्षणों के आधार पर इन्सुलिन औषधि का उपयोग :-
त्वचा से संबन्धित लक्षण :- इस औषधि का प्रयोग त्वचा की खुजली, छाजन तथा त्वचा पर उत्पन्न छाले आदि को दूर करने के लिए किया जाता है। इसके अतिरिक्त यदि किसी की त्वचा पर निरन्तर खुजली होती रहती है और साथ ही फोड़े-फुंसियां उत्पन्न होती है तो ऐसे में रोगी को इन्सुलिन औषधि देने से रोग ठीक होता है।
गठिया से संबन्धित लक्षण :- ऐसे लक्षण जिसमें गठिया रोग के साथ शरीर में चीनी की मात्रा अधिक होने के कारण त्वचा के रोग के लक्षण हमेशा बने रहते हैं। ऐसे लक्षणों में इन्सुलिन औषधि का प्रयोग भोजन करने के बाद दिन में 3 बार करना चाहिए। इससे रोग में जल्दी लाभ मिलता है।
मूत्र से संबन्धित लक्षण :- यदि किसी को बार-बार पेशाब आता है और साथ ही स्फीत व्रणग्रस्त रहता है तो ऐसे लक्षणों में रोगी को इन्सुलिन औषधि का प्रयोग करना चाहिए।
मात्रा :-
इन्सुलिन औषधि 3x से 30x का प्रयोग किया जा सकता है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें