इलेक्स एक्विफोलियम ILEX AQUIFOLIUM
परिचय-
इलेक्स एक्विफोलियम औषधि का प्रयोग सविराम ज्वर, , प्लीहा के दर्द, आंखों का रोग आदि में किया जाता है। शरीर के विभिन्न अंगों में उत्पन्न लक्षणों के आधार पर इलेक्स एक्विफोलियम औषधि का उपयोग :-
आंखों से संबन्धित लक्षण :- यदि किसी रोगी का कनीनिका का अन्त:स्यन्दन (इंफीलट्रेशन ऑफ कोरनिया) हो गया हो तो रोगी को इलेक्स एक्विफोलियम औषधि का प्रयोग करना चाहिए। इस औषधि का प्रयोग नेत्रोत्सेध (स्टैफीलेमा) के लक्षणों को दूर करता है और रोग को ठीक करता है। आंखों की कोटरों में रात को जलन होने के साथ आंखों की आस-पास की जोड़ों में दर्द व जलन होने पर इलेक्स एक्विफोलियम औषधि का प्रयोग करना चाहिए। इस औषधि का प्रयोग उन रोगी के लिए भी लाभकारी है जिनकी पलकों की रोयें झड़ते हो।
तुलना :-
इलेक्स एक्विफोलियम औषधि की तुलना इलेक्स पैराग्वेयेन्सिस, इलेक्स वॉमीटोरिया तथा इलेक्स कैस्साइन औषधियों से की जाती है।
विशेष :-
* कुछ विशेष रोगों में भी इलेक्स एक्विफोलियम औषधि का प्रयोग इलेक्स पैराग्वेयेन्सिस औषधि के स्थान पर किया जाता है, जैसे- निरन्तर रहने वाले पाचनतन्त्र का दर्द। मुंख एवं आहार नली में सूखापन महसूस होना। भूख का न लगना (एनोरैक्सी)। स्नायविक तन्त्र रोग ग्रस्त होने के कारण रोगी में उत्पन्न पागलपन। नींद अधिक आने के साथ आलस्य व कार्य करने की क्षमता कम होना। पेशाब कम मात्रा में आना। सिर दर्द और खुजली। आधे सिर का दर्द (माइग्रेन)। गुर्दे में दर्द होना तथा लू लग जाने पर किया जाता है।
* इलेक्स वॉमीटोरिया औषधि के स्थान पर इलेक्स एक्विफोलियम औषधि का प्रयोग किया जा सकता है, जैसे- उल्टी को रोकना, शक्ति को बढ़ाने वाला तथा पाचन शक्ति को ठीक करने के लिए किया जाता है। नींद का अधिक आना। मूत्र रोग। गुर्दे की सूजन एवं गठिया के रोगों को ठीक करता है।
* इलेक्स कैस्साइन औषधि के स्थान पर इलेक्स एक्विफोलियम औषधि का प्रयोग किया जाता है, जैसे-अधिक पेशाब का आना तथा मूत्र संबन्धी अन्य रोगों को दूर करने के लिए किया जाता है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें