हैलियांथस Helianthus

 हैलियांथस Helianthus

परिचय-

हैलियांथस औषधि का उपयोग कई प्रकार के रोगों को ठीक करने लिए किया जाता है जैसे- नजला, जुकाम, सर्दी तथा नाक के अन्दर मोटी पपड़ियां जमना आदि। इस औषधि के प्रभाव से ये रोग ठीक हो जाते हैं तथा रोगी को अधिक आराम भी मिलता है। हैलियांथस औषधि का निम्नलिखित रोगों को ठीक करने में उपयोग :- 

* बायें घुटने के जोड़ों में दर्द। 

* गर्मी के कारण उल्टी आना तथा उल्टी हो जाने पर रोग के लक्षण कम होना।

* मल काला रंग का आना तथा कब्ज बनना।

* त्वचा पर लाली पड़ जाना तथा गर्मी होना।

* आमाशय के रोग जिनमें रोगी का जी भी मिचलाने लगता है तथा उल्टी होती है।

* मुंह खुश्क होना तथा इसके साथ ही जब रोगी मल त्याग करता है तो उसका मल काले रंग का होता है।


सम्बन्ध (रिलेशन) :-

शरीर के बाहरी कुछ रोगों को ठीक करने में आर्निका और कैलेण्डुला औषधि के समान ही इसका उपयोग किया जा सकता है।

मात्रा :-

हैलियांथस औषधि की पहली शक्ति से 30 वी शक्ति तक का प्रयोग करना चाहिए।


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें