जिम्नोक्लैडस (अमेरिकी कॉफी-वृक्ष) Gymnocladus (American Coffee-tree)

 जिम्नोक्लैडस (अमेरिकी कॉफी-वृक्ष) Gymnocladus (American Coffee-tree) 

परिचय-

किसी व्यक्ति के सिर में दर्द होना, माथे, कनपटियों तथा आंखों के ऊपर जलन होना, जीभ पर सफेद रंग की परत सी जम जाना, गले में जलन होना आदि रोगों के लिए जिम्नोक्लैडस औषधि को बहुत ही उपयोगी माना जाता है। विभिन्न रोगों के लक्षणों के आधार पर जिम्नोक्लैडस औषधि का उपयोग-

चेहरे से सम्बंधित लक्षण-

चेहरे पर ऐसा महसूस होना जैसे कि उस पर मक्खियां सी रेंग रही हो, विसर्प (चेहरे पर जहरीले फोड़े-फुंसियों का होना), दांतों में बहुत ज्यादा संवेदनशीलता होना जैसे लक्षणों में रोगी को जिम्नोक्लैडस औषधि का प्रयोग कराने से लाभ मिलता है।

गले से सम्बंधित लक्षण-

गले में बहुत तेज दर्द होना, गले में किसी चीज के चुभने जैसा दर्द होना, गले के अन्दर बलगम जमा होना, सरसराहट के साथ सूखी खांसी होना, गलतोरणिका तथा गलतुण्डिकाओं की गहरी नीली लाली जैसे लक्षणों के आधार पर रोगी को जिम्नोक्लैडस औषधि देने से लाभ मिलता है।

तुलना-

जिम्नोक्लैडस औषधि की तुलना लैकनेथ, लैकेसिस, ऐलान्थ, और रस के साथ की जा सकती है।

मात्रा-

कम शक्तियों के तनुकरण।


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें