जिम्नेमा सिल्वेस्ट्रे Gymnema Sylvestre

 जिम्नेमा सिल्वेस्ट्रे Gymnema Sylvestre

परिचय-

मधुमेह रोग को दूर करने के लिए जिम्नेमा सिल्वेस्ट्रे को सफल औषधि माना जाता है। इसके अलावा यह औषधि सांप के जहर को भी समाप्त करने में लाभकारी है। विभिन्न रोगों के लक्षणों के आधार पर जिम्नेमा सिल्वेस्ट्रे औषधि का उपयोग-

पेशाब से सम्बंधित लक्षण-

पेशाब के साथ शक्कर आना, पेशाब करने के बाद रोगी को शरीर में कमजोरी सी महसूस होना, पेशाब का बार-बार और सफेद रंग में आना जैसे लक्षणों के आधार पर रोगी को जिम्नेमा सिल्वेस्ट्रे औषधि देने से लाभ मिलता है।

चर्म (त्वचा) से सम्बंधित लक्षण-

पूरे शरीर की त्वचा में जलन सी महसूस होना, मधुमेह रोग के कारण शरीर में जख्म हो जाना आदि लक्षणों में जिम्नेमा सिल्वेस्ट्रे औषधि का प्रयोग करने से आराम मिलता है।

जीभ से सम्बंधित लक्षण-

बार-बार प्यास लगने जैसे लक्षण किसी व्यक्ति में नज़र आने पर उसे जिम्नेमा सिल्वेस्ट्रे औषधि देने से लाभ होता है।

जननांगों से सम्बंधित लक्षण-

संभोग क्रिया करने के दौरान अपने सहभागी को पूरी तरह से सन्तुष्ट न कर पाने जैसे लक्षणों में रोगी को जिम्नेमा सिल्वेस्ट्रे औषधि का इस्तेमाल कराने से लाभ होता है।

मात्रा-

मूलार्क या 8x से 6x शक्ति तक।


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें