इरेक्थाइटिस(फायर-वीड- इरेक्था) ERECHTHITES (Fire-weed)
परिचय-
इरेक्थाइटिस औषधि का प्रयोग मुख्य रूप से शरीर से खून निकलने पर खून को रोकने के लिए किया जाता है। यह औषधि शरीर के किसी भी भाग से होने वाले रक्तस्राव को रोकता है। नाक से खून का आना, नाक से चमकते हुए लाल रंग का खून निकलना तथा शरीर के किसी भाग से होने वाले रक्तस्राव जैसे- नाक, कान, मुंह, पाकस्थली, फेफड़े, जरायु, मलद्वार, मूत्र आदि से खून के स्राव को रोकने के लिए इस औषधि का प्रयोग किया जाता है।
यह औषधि उत्तेजनापूर्ण संचार तथा गर्मी और सर्दी के प्रकोप से उत्पन्न होने वाले रोगों को दूर करता है। पेशाब का कम आना और बाहरी अंगों का फूल जाना आदि रोगों में इरेक्थाइटिस औषधि प्रयोग किया जाता है। पेट में ऐंठन सा दर्द होने पर इस औषधि का सेवन करना लाभकारी होता है।
शरीर के विभिन्न अंगों में उत्पन्न होने वाले लक्षणों के आधार पर इरेक्थाइटिस औषधि का उपयोग :-
त्वचा से संबन्धित लक्षण :-
त्वचा पर सिरोंचा-विष आदि लक्षण उत्पन्न होने पर इरेक्थाइटिस औषधि का प्रयोग किया जाता है।
तुलना :-
इरेक्थाइटिस औषधि की तुलना हेमामेलिस, मिलिफोलियम तथा इरिजिरन आदि से की जाती है।
मात्रा :-
इरेक्थाइटिस औषधि मूलार्क से 2x शक्ति का प्रयोग किया जाता है।
इस औषधि के प्रयोग से उत्पन्न हो सकने वाले लक्षण :-
इस औषधि के सेवन करने पर कभी-कभी शरीर में आग की लपट और कभी ठण्डक का अनुभव हो सकता है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें