इयोसिन इयोसि (EOSIN)
परिचय-
इयोसिन औषधि का प्रयोग अनेक प्रकार के रोगों को ठीक करने में लाभकारी है परन्तु यह औषधि विशेष रूप से कैंसर तथा सभी प्रकार के जोड़ों की सूजन को दूर करने में अधिक लाभकारी माना गया है।
शरीर के विभिन्न अंगों के लक्षणों के आधार पर इयोसिन औषधि का उपयोग-
बाहरी अंगों से संबन्धित लक्षण :-
हाथ-पैरों की अंगुलियों के नीचे तथा तलुओं में जलन होने पर इयोसिन औषधि का प्रयोग करना लाभकारी होता है।
यह औषधि घुटनों को आवृत्त करने वाली हडडियों में खुजली और लाली तथा हथेलियों की लाली आदि को दूर करता है।
जीभ से संबन्धित लक्षण :-
यदि किसी रोगी की जीभ लाल हो गई हो और उसमें जलन व सुन्नपन आ गया हो तो ऐसे में रोगी को इयोसिन औषधि देनी चाहिए।
त्वचा से संबन्धित लक्षण :-
त्वचा के विभिन्न भागों में जलन होने पर तथा खुजलाने के बाद त्वचा पर बनने वाले घाव आदि को ठीक करने के लिए इयोसिन औषधि का प्रयोग किया जाता है।
मात्रा :-
इयोसिन औषधि की 2 से 10 शक्ति का प्रयोग किया जा सकता है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें