डेस्मोडियम गैंजेटिकम Desmodium Gangeticum

 डेस्मोडियम गैंजेटिकम Desmodium Gangeticum

विभिन्न रोगों में उपयोगी :

सिर दर्द से सम्बंधित लक्षण : जब किसी व्यक्ति को सिर दर्द में ऐसा महसूस होता हो कि उसके सिर को चारो ओर से कसकर बांध दिया गया हो तो ऐसी स्थिति में डेस्मोडियम गैंजेटिकम औषधि का उपयोग किया जाता है।

शारीरिक दर्द से सम्बंधित लक्षण: पूरे शरीर में नाड़ी दर्द के समान दर्द, रीढ़ की हड्डी में दर्द के कारण सीधे न बैठ पाना, हाथों तथा पैरों में जलन की अनुभूति तथा चेहरे से गर्मी का असर आदि होने पर डेस्मोडियम गैंजेटिकम औषधि का उपयोग करना चाहिए।

ज्ञानेन्द्रियां : अनिद्रा, जड़िमायुक्त नींद।

बुखार से सम्बंधित लक्षण : सविरामी तथा अल्पविरामी बुखार जो सुबह के समय हल्की ठण्ड लेकर आता है और लगभग 2-3 घंटे तक रहता है, के साथ अनिद्रा और मानसिक अवसाद तथा ठण्ड महसूस होने पर डेस्मोडियम गैंजेटिकम औषधि का उपयोग लाभकारी होता है।

मात्रा : 

डेस्मोडियम गैंजेटिकम का मूलार्क, 3X, 6X तथा डेस्मोडियम गैंजेटिकम 30वीं शक्ति का प्रयोग करें।


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें