साइनोडिन डैक्टिलोन Cynodin Dactylon
परिचय-
साइनोडिन डैक्टिलोन औषधि खून का बहना, खूनी दस्त, जलोदर, योनि में से पानी आना आदि रोगों में काफी लाभकारी साबित होती है।
विभिन्न रोगों के लक्षणों के आधार पर साइनोडिन डैक्टिलोन का उपयोग-
रक्तस्राव (खून का बहाव)- उल्टी में खून आना, नाक से खून आना, किसी नुकीली चीज के कट जाने के कारण जख्म बनने के कारण खून बहना, खूनी बवासीर आदि के लक्षणों में साइनोडिन डैक्टिलोन औषधि बहुत लाभकारी होती है।
मूत्र (पेशाब) से सम्बंधित लक्षण- पेशाब का रुक-रुककर आना, कभी कम या कभी ज्यादा पेशाब आना, मूत्राशय की पथरी आदि मूत्ररोगों में साइनोडिन डैक्टिलोन औषधि नियमित रूप से सेवन कराने से बहुत लाभ होता है।
आंख से सम्बंधित लक्षण- आंखों से कम दिखाई देना, आंखों के आगे धुंधलापन छा जाना, मोतियाबिंद हो जाना आदि आंखों के रोगों के लक्षणों में रोगी को साइनोडिन डैक्टिलोन औषधि देने से लाभ होता है।
आमाशय से सम्बंधित लक्षण- पुराने दस्त, सभी प्रकार के जलोदर, गर्मी के कारण उल्टी होना आदि लक्षणों में रोगी को साइनोडिन डैक्टिलोन औषधि का सेवन कराने से बहुत लाभ होता है।
मात्रा-
मूलार्क या 3x शक्ति।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें