क्यूबेबा Cubeba

 क्यूबेबा Cubeba

परिचय-

पेशाब की नली की श्लैष्मिका झिल्लियों पर क्यूबेबा औषधि का बहुत अच्छा असर पड़ता है। इसके साथ ही पेशाब की नली में जलन होना, अंडकोष में सूजन आना, सूजाक, पेशाब में खून आना, मसाने में जलन, छोटी बच्चियों को होने वाला प्रदर रोग आदि रोगों के लक्षणों में ये औषधि अच्छा असर करती है। 

विभिन्न रोगों के लक्षणों में क्यूबेबा औषधि का इस्तेमाल-

मूत्र (पेशाब) से सम्बंधित लक्षण- पेशाब करने के रास्ते में बहुत जलन होने के साथ ज्यादा मात्रा में श्लेष्मा आना, खास करके स्त्रियों में पेशाब करने के बाद बहुत तेज दर्द होना और पेशाब करने के रास्ते में सिकुड़न आना, पेशाब के साथ खून आना, पेशाब की नली में जलन होना आदि मूत्ररोगों के लक्षणों के आधार पर रोगी को क्यूबेबा औषधि देने से आराम मिलता है।

सांस से सम्बंधित लक्षण- नाक और गले में जलन होना, इसके साथ ही बलगम का बदबू के साथ आना, नाक के अंदर से हर समय स्राव होते रहना, आवाज साफ न निकलना आदि सांस के रोगों के लक्षणों में रोगी को क्यूबेबा औषधि का सेवन कराने से लाभ होता है।

तुलना-

कुकुरबिटा, कोपेवा, पाइपर-मेथिस्टिकम, सण्दल से क्यूबेबा की तुलना की जा सकती है।

मात्रा-

क्यूबेबा औषधि की दूसरी और तीसरी ,शक्ति रोगी को देने से लाभ होता है।


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें