क्लेरोडेण्ड्रेन इन्फोर्चुनेटम Clerodendron Infortunatum

 क्लेरोडेण्ड्रेन इन्फोर्चुनेटम Clerodendron Infortunatum

परिचय-

क्लेरोडेण्ड्रेन इन्फोर्चुनेटम औषधि पाचनतंत्र में आई हुई किसी भी तरह की खराबी को दूर करने में बहुत असरदार साबित होती है। 

विभिन्न प्रकार के लक्षणों के आधार पर क्लेरोडेण्ड्रेन इन्फोर्चुनेटम औषधि का उपयोग-

पेट से सम्बंधित लक्षण- बार-बार दस्त आना, जी मिचलाना, पेट में कीड़े होने के कारण दर्द होना, मल का पानी की तरह पतला, पीला, झाग के रूप में आना, लार का ज्यादा मात्रा में आना आदि लक्षणों में रोगी को क्लेरोडेण्ड्रेन इन्फोर्चुनेटम औषधि खिलाने से आराम आता है।

बुखार से सम्बंधित लक्षण - जिगर और तिल्ली में किसी तरह की खराबी आने के कारण होने वाला बुखार, दोपहर के बाद होने वाला बुखार, चेहरे और आंखें जलती हुई सी महसूस होना आदि लक्षणों के आधार पर रोगी को क्लेरोडेण्ड्रेन इन्फोर्चुनेटम औषधि का प्रयोग कराने से लाभ होता है।

मात्रा-

मूलार्क, 3x, 6x, 30 शक्तियां।


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें