साइमेक्स लेक्टुलैरिअस Cimex Lectularius

 साइमेक्स लेक्टुलैरिअस Cimex Lectularius

परिचय-

किसी व्यक्ति को बुखार या पारी से आने वाले बुखार जिसमें रोगी को पूरे दिन थकान सी रहती है, हर समय नींद सी आती रहती है, रोगी को पैर पूरे फैलाने में परेशानी होती है और उसे पैरों को मोड़कर ही सोना पड़ता है जैसे लक्षणों के आधार पर साइमेक्स लेक्टुलैरिअस औषधि बहुत अच्छी मानी जाती है। 

विभिन्न प्रकार के लक्षणों के आधार पर साइमेक्स लेक्टुलैरिअस औषधि का उपयोग-

बुखार से सम्बंधित लक्षण - किसी व्यक्ति को अचानक पूरे शरीर में ठण्ड के साथ कंपकपी आना, बुखार के बढ़ने के साथ प्यास का कम होना, गले में इस तरह का दर्द होना जैसे कि किसी ने गला दबा रखा हो, पानी पीने से गले में दर्द होना आदि बुखार के लक्षणों में रोगी को साइमेक्स लेक्टुलैरिअस औषधि का नियमित रूप से सेवन कराना लाभकारी होता है।

सिर से सम्बंधित लक्षण - सिर में बहुत ज्यादा तेजी से होने वाला दर्द, ज्यादा गुस्सा आना, शीतावस्था की शुरुआत में उत्तेजना होना, माथे की दाईं हड्डी के नीचे दर्द होना आदि सिर के रोगों के लक्षणों में साइमेक्स लेक्टुलैरिअस औषधि बहुत अच्छा असर करती है।

कब्ज से सम्बंधित लक्षण -

गला सूखना जैसे कि बहुत समय से पानी न मिला हो, मलक्रिया करते समय परेशानी होना, मल का सख्त गुठलियों के रूप में आना, मलद्वार में जख्म होना, स्त्रियों की योनि में बाएं डिम्ब तक बहुत तेज दर्द होना आदि कब्ज रोग के लक्षणों में रोगी को साइमेक्स लेक्टुलैरिअस औषधि देने से लाभ होता है।

तुलना-

साइमेक्स लेक्टुलैरिअस औषधि की तुलना ऐमाने म्यूर, कास्टि, एपिस, युपेट पर्फो से की जा सकती है।

मात्रा-

3x शक्ति से 200 शक्ति तक।


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें