साइमेक्स CIMEX-CANTHIA
परिचय-
जिस बुखार के अंदर शरीर टूटा-टूटा सा रहता है, किसी काम को करने का मन नहीं करता, नींद सी आती रहती है ऐसे लक्षण नज़र आते हो तो साइमेक्स औषधि बहुत लाभ करती है।
विभिन्न प्रकार के लक्षणों के आधार पर साइमेक्स औषधि का इस्तेमाल-
सिर से सम्बंधित लक्षण - सिर में बहुत तेज दर्द होना, बहुत तेज गुस्सा आना, माथे की दाईं ओर की हड्डी के नीचे दर्द होना आदि सिर के रोगों के लक्षणों में रोगी को साइमेक्स औषधि का सेवन कराने से लाभ होता है।
स्त्री से सम्बंधित लक्षण - स्त्री की योनि से लेकर बाएं डिम्ब तक बहुत तेज दर्द होना जैसे की किसी ने कुछ चीज घुसा दी हो आदि स्त्री रोग के लक्षणों में स्त्री को साइमेक्स औषधि देने से आराम आता है।
बुखार से सम्बंधित लक्षण - शरीर में बहुत तेज ठण्ड लगने के साथ कंपकंपी होना, शरीर के सारे जोड़ों में दर्द होना, बदबू के साथ पसीना आना, बुखार के बढ़ने के साथ-साथ प्यास का कम होना आदि बुखार के लक्षणों में रोगी को साइमेक्स औषधि का सेवन नियमित रूप से कराने से लाभ होता है।
कब्ज से सम्बंधित लक्षण -
पेट में कब्ज बनना, आंतों में सूखा मल जमा होना, मलान्त्र में जख्म होना आदि आंतों के रोग के लक्षणों में रोगी को साइमेक्स औषधि खिलाने से लाभ मिलता है।
मात्रा-
रोगी को उसके रोग के लक्षणों के आधार पर साइमेक्स औषधि की छठी से 200 वीं शक्ति तक देने से आराम आता है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें