चपारो ऐमारगोसो Chaparro Amargoso

 चपारो ऐमारगोसो Chaparro Amargoso

परिचय-

चपारो ऐमारगोसो औषधि पुराने दस्त, जिगर में दर्द, मलक्रिया के समय मल के साथ आंव (सफेद चिकना पदार्थ) आना आदि लक्षणों के आधार पर सेवन करने से बहुत लाभ होता है। इसके अलावा आमाशय में श्लेष्मा का बढ़ना, कमजोर होना आदि लक्षणों को भी ये चपारो ऐमारगोसो औषधि दूर कर देती है। तुलना-

चपारो ऐमारगोसो औषधि की तुलना काली-कार्बो, क्यूप्रम, आर्से, कैप्सि से की जा सकती है।

मात्रा-

5 बूंद से 10 टिंचर, 3 शक्ति भी लाभकारी होती है।


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें