सीरियस बॉनप्लाण्डिआइ Cereus Bonplandii

 सीरियस बॉनप्लाण्डिआइ Cereus Bonplandii

परिचय-

विभिन्न लक्षणों के आधार पर सीरियस बॉनप्लाण्डिआइ का उपयोग-

मस्तिष्क (दिमाग) से सम्बंधित लक्षण- हर समय दिमाग में ऐसा लगना कि कोई काम करना है, कभी खाली न बैठ पाना, कुछ न कुछ करते रहना आदि दिमागी रोग के लक्षणों में रोगी को सीरियस बॉनप्लाण्डिआइ का सेवन कराने से लाभ होता है।

सिर से सम्बंधित लक्षण - सिर के पीछे के हिस्से में तथा आंखों के गोले और आंखों के कोटर के आर-पार दर्द होना, दिमाग के दाईं और को फैलता हुआ ऐसा दर्द जो गाल की हड्डी के साथ-साथ चलता हुआ कनपटी तक फैल जाता है आदि सिर के रोगों के लक्षणों के आधार पर रोगी को सीरियस बॉनप्लाण्डिआइ औषधि देने से आराम होता है।

वक्ष (स्तन) से सम्बंधित लक्षण - दिल में ऐंठन के साथ दर्द होना, छाती में दर्द होना जो दिल से प्लीहा की ओर बढ़ता है, छाती की पेशियों और बाईं ओर के नीचे की पसलियों की उपास्थियों में ऐसा दर्द होना जैसे कि छाती पर कोई भारी वजन रखा हो आदि लक्षणों में रोगी को सीरियस बॉनप्लाण्डिआइ औषधि का सेवन कराने से लाभ होता है।

चर्म (त्वचा) से सम्बंधित लक्षण - त्वचा पर छोटे-छोटे से दाने निकलना जिनमें हर समय खुजली सी होती रहती है आदि चर्मरोगों के लक्षणों में रोगी को नियमित रूप से सीरियस बॉनप्लाण्डिआइ औषधि का सेवन कराने से लाभ मिलता है।

शरीर के बाहरी अंगों से सम्बंधित लक्षण - किसी व्यक्ति के गर्दन, कमर, कंधों, बाजुओं, हाथों की उंगलियों में दर्द होना, घुटनों और पैरों के सारे जोड़ों में दर्द होना आदि लक्षणों में सीरियस बॉनप्लाण्डिआइ औषधि लेने से रोगी को आराम मिल जाता है।

तुलना-

कैक्टस, स्पाइजी, काल्मिया, सीरियस सरपेन्टाइनस से सीरियस बॉनप्लाण्डिआइ की तुलना की जा सकती है।

मात्रा-

तीसरी से छठी शक्ति तक।


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें