सेड्रान-सिमारुबा फेरोजीनिया Cedron-Simaruba Ferroginea

 सेड्रान-सिमारुबा फेरोजीनिया Cedron-Simaruba Ferroginea

परिचय-

सेड्रान-सिमारुबा फेरोजीनिया औषधि मलेरिया के कारण उत्पन्न होने वाले तंत्रिकाशूल के लिए बहुत ज्यादा लाभकारी है। इसके अलावा जिन लोगों के मन में हमेशा उत्तेजना सी छायी रहती है और जो हर समय जोश में ही रहते हैं उनके लिए भी ये औषधि काफी लाभकारी सिद्ध होती है। सांप के डंक और कीड़ो-मकोड़ों के द्वारा काटे जाने पर फैल जाने वाले जहर को भी ये औषधि दूर करती है। विभिन्न लक्षणों में सेड्रान-सिमारुबा फेरोजीनिया औषधि का उपयोग-

सिर से सम्बंधित लक्षण - रोजाना सुबह के 9 बजते ही चेहरे के दायें भाग में दर्द होना, सिर के आर-पार बेहोशी लाने वाला सिर का दर्द, सिर में दर्द होने के साथ पूरा शरीर सुन्न सा हो जाना, कुनीन का बहुत ज्यादा सेवन करने से कानों में अजीब-अजीब सी आवाजे आना आदि लक्षणों के आधार पर रोगी को सेड्रान-सिमारुबा फेरोजीनिया औषधि का प्रयोग कराने से आराम आता है।

आंख से सम्बंधित लक्षण - बाईं आंख में बहुत ज्यादा दर्द होना, आंखों के गोलों में तेज दर्द होना, आंखों से गर्म-गर्म आंसुओं का निकलना, आंख के ऊपर के पपोटे में रोजाना एक ही समय पर होने वाला स्नायु का दर्द, परितारिकाशोथ (इरिटीसद्धए) रंजितपटलशोथ (कोरोइडीटीसद्ध) आदि लक्षणों के किसी भी रोगी में नज़र आने पर रोगी को तुरन्त सेड्रान-सिमारुबा फेरोजीनिया औषधि का सेवन कराने से लाभ मिलता है।

स्त्री से सम्बंधित लक्षण - स्त्री के पुरुष के साथ संभोग क्रिया करने के बाद स्नायवीय कमजोरी आ जाना, हर महीने मासिकधर्म आने के कुछ दिन पहले ही योनि में से पानी का आना, मासिकधर्म के समय हाथ-पैरों का ऐंठ जाना आदि लक्षणों में रोगी को सेड्रान-सिमारुबा फेरोजीनिया औषधि खिलाने से लाभ मिलता है।

शरीर के बाहरी अंगों से सम्बंधित लक्षण - हाथ और पैरों के जोड़ों में तेज दर्द होना, दायें हाथ के अंगूठे के आधे हिस्से में अचानक दर्द उठकर बाजू से होकर ऊपर कंधे तक फैल जाता है, दाएं पैर में दर्द जो घुटने और जांघ तक फैल जाता है, घुटने के जोड़ में पानी भरना आदि लक्षणों के आधार पर सेड्रान-सिमारुबा फेरोजीनिया औषधि का सेवन करना काफी लाभकारी रहता है। 

बुखार से सम्बंधित लक्षण - रोगी को शाम के समय अचानक ठण्ड लगने लगती है तथा इसके साथ ही माथे में दर्द शुरू हो जाता है जो पूरे सिर में फैल जाता है, आंखें लाल हो जाती है, आंखों में खुजली होती है, शरीर के अंग सुन्न हो जाते हैं, हाथ-पैरों में बहुत तेज दर्द होता है आदि लक्षणों में रोगी को सेड्रान-सिमारुबा फेरोजीनिया औषधि का प्रयोग कराने से आराम आता है।

जानकारी-

सेड्रान-सिमारुबा फेरोजीनिया औषधि की शुद्ध फलियों का मूलार्क को जख्मों पर लगाया जाता है।

प्रतिविष-

लैकेसिस औषधि का उपयोग सेड्रान-सिमारुबा फेरोजीनिया औषधि के दोषों को दूर करने के लिए किया जाता है।

वृद्धि-

आंधी आने से पहले, हरकत करने से रोग बढ़ जाता है।

शमन-

गर्म पानी से तथा गर्म कमरे के अंदर रोग कम हो जाता है।

तुलना -

सेड्रान-सिमारुबा फेरोजीनिया औषधि की तुलना आर्नि, आर्स, चायना, जेल्स और लैक के साथ कर सकते हैं।

मात्रा -

किसी भी रोग के लक्षणों के आधार पर रोगी को सेड्रान-सिमारुबा फेरोजीनिया औषधि की मूलार्क से 3 शक्तियां तक देने से लाभ होता है।


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें