कार्बोनियम हाइड्रोजेनिसेटम Carboneum Hydrogenisatum

 कार्बोनियम हाइड्रोजेनिसेटम Carboneum Hydrogenisatum

परिचय-

कार्बोनियम हाइड्रोजेनिसेटम औषधि शरीर में आई हुई किसी प्रकार की ऐंठन को दूर करने के लिए बहुत उपयोगी मानी जाती है। इसके अलावा मेरुदण्ड का टेढ़ा होना, टट्टी-पेशाब का कहीं पर भी अपने आप ही निकल जाना जैसे लक्षणों में भी ये औषधि लाभ करती है। विभिन्न लक्षणों के आधार पर कार्बोनियम हाइड्रोजेनिसेटम औषधि का उपयोग-

मन से सम्बंधित लक्षण - मन को कहीं भी चैन न मिलना, मन में अजीब-अजीब से विचार आना, बेहोशी सी छाए हुए रहना आदि लक्षणों के आधार पर रोगी को कार्बोनियम हाइड्रोजेनिसेटम औषधि का सेवन कराना लाभकारी रहता है।

आंखों से सम्बंधित लक्षण - आंखों का ऐसा महसूस होना जैसे कि वो आधी खुली है और आधी बंद है, आंखों के गोलों में कमजोरी आना, आंखों पर किसी तरह की रोशनी पड़ते ही आंखें बंद हो जाना आदि लक्षणों में कार्बोनियम हाइड्रोजेनिसेटम औषधि का प्रयोग करना बहुत लाभकारी होता है।


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें