कार्बो ऐनिमैलिस Carbo Animalis
परिचय-
कार्बोऐनिमैलिस औषधि गले की गांठों, धातु की कमी वाले व्यक्तियों, बू़ढ़े व्यक्ति तथा किसी खतरनाक बीमारी के बाद शरीर में आई हुई कमजोरी को दूर करने के लिए बहुत लाभकारी होती है। इसके अलावा शरीर में खून की गति का कम हो जाने के कारण जीवनी-शक्ति का कमजोर हो जाना, ग्रंथियों का सख्त हो जाना, नसों का फूल जाना, त्वचा का नीला पड़ना, फेफड़ों की झिल्ली में जलन होना, जरा सा वजन उठाते ही सांस फूल जाना आदि रोगों में भी ये औषधि लाभकारी होती है। विभिन्न लक्षणों के आधार पर कार्बोऐनिमैलिस औषधि का उपयोग-
मन से सम्बंधित लक्षण- किसी व्यक्ति का हमेशा अकेले बैठे रहना, हर समय किसी चिंता में डूबे रहना, किसी से बात करने से कतराना, बात-बात पर गुस्सा आना आदि मानसिक रोगों के लक्षणों में रोगी को कार्बोऐनिमैलिस औषधि देने से लाभ होता है।
आंख से सम्बंधित लक्षण- आंखों के रोग के लक्षणों में जैसे- बाहर घूमते समय पास की चीज भी काफी दूर नज़र आना, पढ़ाई करते समय आंखों के आगे धुंधलापन सा लगना, आंखों को मलने से आराम सा महसूस होना आदि आंखों के रोगों के लक्षणों में रोगी को कार्बोऐनिमैलिस औषधि का नियमित रूप से सेवन कराने से लाभ मिलता है।
सिर से सम्बंधित लक्षण- सिर में दर्द होना, सिर के अंदर खून का ज्यादा बहाव होने के साथ भ्रम में पड़ना, आंखों का भारी होना जिससे ऊपर की ओर देखने में परेशानी होती है, होंठ और गालों का रंग नीला पड़ना, चक्कर आने के बाद नाक से खून आना, नाक में सूजन आना, कानों से आवाज साफ तरह से न सुनाई देना आदि सिर के रोगों के लक्षणों में कार्बोऐनिमैलिस औषधि का सेवन करने से लाभ होता है।
आमाशय से सम्बंधित लक्षण- आमाशय के रोगों के लक्षणों जैसे- रोगी खाते-खाते थक जाता है लेकिन उसे फिर भी भूख लगती रहती है, आमाशय में जलन और ऐंठन होना, पाचनशक्ति का कमजोर होना, पेट का अफारा जाना, मुंह से खट्टा पानी जैसा पदार्थ आना आदि में रोगी को नियमित रूप से कार्बोऐनिमैलिस औषधि का सेवन कराने से वह कुछ ही दिनों में ठीक हो जाता है।
स्त्री से सम्बंधित लक्षण- गर्भवती स्त्री को उल्टी आने का जी करना जो रात को ज्यादा बढ़ जाता है, मासिकधर्म समय से काफी पहले आ जाना, स्राव बदबू के साथ आना और ज्यादा मात्रा में आना, योनि में जलन होना, स्तनों में किसी नुकीली चीज के चुभने जैसा दर्द होना, दाएं स्तन का सख्त हो जाना, जांघों के नीचे जलन के साथ दर्द होना आदि स्त्री रोगों के लक्षणों के आधार पर रोगी स्त्री को कार्बोऐनिमैलिस औषधि का सेवन कराने से आराम पड़ जाता है।
सांस से सम्बंधित लक्षण- फेफड़ों में सूजन आना, टाइफाइड बुखार आया हुआ हो ऐसा महसूस होना, फेफड़ों में जख्म होना, खांसी के साथ बलगम के रूप में हरी-हरी पीब आना आदि लक्षणों में रोगी को कार्बोऐनिमैलिस औषधि देने से लाभ मिलता है।
दांत से सम्बंधित लक्षण- दांतों में दर्द होना, दांतों में नमकीन चीजें खाने से जलन होना, जरा सी भी ठण्डी हवा दांतों में लगते ही दांतों में दर्द शुरू हो जाना आदि दांत के रोगों के लक्षणों में रोगी को कार्बोऐनिमैलिस औषधि का सेवन कराने से लाभ होता है।
चर्म (त्वचा) से सम्बंधित लक्षण- त्वचा पर तांबे के रंग के छोटे-छोटे दाने निकलना, पैरों की एड़ियों का फट जाना, शरीर के बाहर के अंगों का नीला पड़ जाना, ग्रंथियों का कठोर और सूजन आ जाना, बगल में, ऊरु संधि में, स्तनों में बहुत तेज दर्द होना आदि चर्मरोगों के लक्षणों में रोगी को कार्बोऐनिमैलिस औषधि का सेवन कराने से लाभ होता है।
शरीर के बाहरी अंग से सम्बंधित लक्षण- घुटनों का अपने आप ही मुड़ जाना, किसी भारी चीज को उठाने से शरीर में कमजोरी महसूस होना, रात को सोते समय बहुत ज्यादा बदबू के साथ पसीना आना, कलाई में दर्द होना आदि लक्षणों में कार्बोऐनिमैलिस औषधि का सेवन करने से लाभ होता है।
तुलना-
कैल्के-फास, बैड, ब्रोम, कार्बो-वेज, फास, सिपि और सल्फ के साथ कार्बोऐनिमैलिस औषधि की तुलना की जा सकती है।
वृद्धि-
दाढ़ी बनवाने के बाद, थोड़ा सा छू जाने से, आधी रात के बाद रोग बढ़ जाता है।
शमन-
गर्मी से, खाने से रोग कम हो जाता है।
मात्रा-
कार्बोऐनिमैलिस औषधि की 3 से 30 शक्ति तक।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें