काल्था पालुस्ट्रिस Caltha Palustris
परिचय-
काल्था पालुस्ट्रिस औषधि को पेट में दर्द, उल्टी, सिर में दर्द, कानों के अन्दर अजीब-अजीब सी आवाजें सुनाई देना, पेशाब में जलन होना, दस्त आदि रोगों के लक्षणों के आधार पर सेवन करने से लाभ मिलता है। विभिन्न लक्षणों में काल्था पालुस्ट्रिस औषधि का उपयोग-
चर्म (त्वचा) से संबंधित लक्षण - त्वचा पर बहुत ज्यादा खुजली होना, चेहरे पर सूजन आना, खासकर आंखों के चारो ओर, जांघों के नीचे छोटे-छोटे खुजली वाले दाने, फुंसियां, गर्भाशय के ऊपर की झिल्ली में कैंसर आदि चर्मरोगों के लक्षणों में रोगी को काल्था पालुस्ट्रिस का सेवन कराने से लाभ मिलता है।
मात्रा -
काल्था पालुस्ट्रिस औषधि का मूलार्क रोगी को देना चाहिए।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें