कैल्केरिया हाइपोफॉस्फोरिका Calcarea Hypophosphorica

 कैल्केरिया हाइपोफॉस्फोरिका Calcarea Hypophosphorica

परिचय-

कैल्केरिया हाइपोफॉस्फोरिका औषधि को खांसी और टी.बी.जैसे रोगों की एक बहुत ही लाभकारी औषधि माना जाता है। इसके अलावा खून की कमी होना, बहुत ज्यादा मात्रा में पसीना आना, शरीर में कमजोरी आना, हाथ-पैरों का ठण्डा हो जाना आदि लक्षणों में भी ये औषधि अच्छा असर करती है। टी.बी. के रोग में रोगी को पतले दस्त होना, खांसी होना, छाती में दर्द होना, फेफड़ों से खून का आना जैसे लक्षणों के आधार पर भी इस औषधि का प्रयोग लाभदायक रहता है। किसी व्यक्ति के शरीर में बड़े-बड़े फोड़े पैदा होना जो हडि्डयों तक फैल जाते हैं और रोगी कमजोर होकर बिस्तर से लग जाता है, ऐसे रोगों में कुछ दिनों तक लगातार इस औषधि का प्रयोग करने से लाभ होता है।

वृद्धि :

सर्दी के मौसम में और बारिश के मौसम में रोग बढ़ जाता है तथा गर्मी के मौसम में रोग कम हो जाता है।

मात्रा-

कैल्केरिया हाइपोफॉस्फोरिका औषधि की 1 से 3 शक्ति का विचूर्ण देने से लाभ होता है।


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें