कैडमियम सल्फ Cadmium Sulph
परिचय-
किसी व्यक्ति के हैजा, पीत ज्वर, उल्टी-दस्त होने के कारण शरीर के बिल्कुल कमजोर हो जाने में अगर कैडमियम सल्फ औषधि को नियमित रूप से सेवन कराया जाए तो ये रोगी के लिए बहुत लाभकारी साबित होती है। इसके साथ ही ये औषधि मुंह का लकवा, आंखों का पूरी तरह से न बन्द हो पाना, मुंह और होठ एक ही तरफ हो जाना, पेट का कैंसर आदि रोगों में भी असरदार सिद्ध होती है।
विभिन्न रोगों के लक्षणों में कैडमियम सल्फ औषधि का उपयोग-
आमाशय से सम्बंधित लक्षण : जिगर में दर्द होना, पेट को ऊपर से दबाने पर बड़ी जोर से दर्द होना, मल पीला, हरा या काले रंग का बदबूदार और खून के साथ आना, पीले या काले रंग की उल्टी होना, जी मिचलाना, खून की उल्टी, सुस्ती, पेशाब का न आना, गर्भावस्था के दौरान उल्टी-दस्त होना आदि आमाशय के रोगों के लक्षणों में रोगी को नियमित रूप से कैडमियम सल्फ औषधि देने से लाभ मिलता है।
ज्वर (बुखार) से सम्बंधित लक्षण : बुखार में रोगी का शरीर बिल्कुल ठण्डा हो जाना, बहुत ज्यादा सर्दी लगना, बहुत सारे कंबल रजाई ओढ़ने पर भी शरीर में कंपकंपी लगना आदि लक्षणों में रोगी को कैडमियम सल्फ औषधि का प्रयोग कराना लाभदायक रहता है।
चर्म (त्वचा) से सम्बंधित लक्षण : चेहरे पर नाक और गाल के ऊपर पीले सा निशान पड़ना, जो धूप या हवा लगने के कारण और भी ज्यादा बढ़ते रहते हैं, पैरों की एड़ियों का फट जाना, त्वचा पर खुजली होना आदि चर्मरोगों के लक्षणो में कैडमियम सल्फऔषधि का सेवन लाभदायक रहता है।
नींद से सम्बंधित लक्षण : रोगी को नींद आते ही सांस का चलना बन्द होना सा महसूस होना, दम घुटता हुआ सा लगना, रात को डर के मारे नींद न आना, खुली आंखों से जागते रहना आदि लक्षणों के नज़र आने पर रोगी को कैडमियम सल्फ औषधि का प्रयोग लाभदायक रहता है।
मुंह से सम्बंधित लक्षण : किसी भी चीज को गले के अन्दर निगलने में परेशानी होना, आहार नली का सिकुड़ा हुआ सा लगना, जी-मिचलाने के साथ दर्द और ठण्ड लगना, मुंह का स्वाद नमकीन सा होना आदि लक्षणों में रोगी को कैडमियम सल्फ औषधि प्रयोग करने से आराम आता है।
चेहरे से सम्बंधित लक्षण : मुंह का टेढ़ा-मेढ़ा होना, जबड़ों का कांपना, चेहरे का लकवा आदि लक्षणों के आधार पर कैडमियम सल्फ औषधि का सेवन लाभदायक रहता है।
सिर से सम्बंधित लक्षण : चक्कर आकर रोगी का बेहोश हो जाना, सिर घूमने के साथ ही पूरा कमरा घूमता हुआ सा लगना, सिर में गर्मी बढ़ जाना, सिर में ऐसा महसूस होना जैसे कि कोई ठोंक रहा हो आदि सिर के रोगों के लक्षणों में रोगी को कैडमियम सल्फ औषधि का प्रयोग कराना लाभकारी रहता है।
मल से सम्बंधित लक्षण : मलक्रिया के समय मलद्वार में दर्द होना, मल काला, पीला, हरा, बदबू के साथ, चिपचिपा आना आदि लक्षणों में रोगी को कैडमियम सल्फ औषधि देने से लाभ मिलता है।
मूत्र से सम्बंधित लक्षण : पेशाब की नली में दर्द होना, पेशाब के साथ पीब और कभी-कभी खून भी आ जाना आदि मूत्ररोगों के लक्षणों में रोगी को कैडमियम सल्फ औषधि का प्रयोग कराने से लाभ होता है।
नाक से सम्बंधित लक्षण : पुराना जुकाम होना, नाक की जड़ का कसा हुआ सा महसूस होना, नाक का बन्द होना, नाक पर फोड़ा होना, नाक के नथुनों में जख्म होना आदि नाक के रोगों के लक्षणों में रोगी को कैडमियम सल्फ औषधि का सेवन कराने से लाभ होता है।
आंखें से सम्बंधित लक्षण : खों से साफ तरह दिखाई न देना, आंखों के चारों तरफ काले घेरे होना, आंख की एक पुतली का फैला हुआ सा महसूस होना, रात को दिखाई न देना आदि आंख के रोगों के लक्षणों में रोगी को कैडमियम सल्फ औषधि देने से आराम मिलता है।
वृद्धि-
वजन उठाने से या चलने-फिरने से, सोने के बाद, खुली हवा में, उत्तेजक पदार्थो से रोग बढ़ता है।
शमन-
भोजन करने से तथा आराम करने से रोग कम हो जाता है।
तुलना-
कैडमियम सल्फ औषधि की तुलना कैडमियम आक्साइड, कैड आयोडेट, आर्से, कार्बो, वेरेट्र से की जा सकती है।
मात्रा-
रोगी के रोग के लक्षणों को जानकर कैडमियम सल्फ औषधि की 3 से 30 शक्ति तक देने से लाभ है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें