आर्ब्युटस एण्डरेखने (Arbutus andranchne)

 

परिचय-

आमवाती गठिया रोग के लक्षणों तथा छाजन रोग को ठीक करने के लिए आर्ब्युटस एण्डरेखने औषधि का उपयोग किया जा सकता है।

हडि्डयों के जोड़ों में दर्द, लम्बी हडि्डयों के जोड़ तथा रोगी को अधिक साफ पेशाब आता है, ऐसे लक्षण त्वचा से हडि्डयों के जोड़ों पर अधिक होते हैं। पेशाब संबन्धी कई लक्षणों को ठीक करने के लिए आर्ब्युटस एण्डरेखने औषधि का उपयोग करना चाहिए।

सम्बन्ध (रिलेशन) :-

आर्बुटिन, ब्रायोनिया, काल्मिया, लीडम औषधि से आर्ब्युटस एण्डरेखने औषधि की तुलना की जा सकती है।

मात्रा (डोज) :-

आर्ब्युटस एण्डरेखने औषधि की मूलार्क से तीसरी शक्ति का प्रयोग रोग के लक्षणों को ठीक करने के लिए करना चाहिए।


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें