परिचय-
आमवात के रोग को ठीक करने के लिए एपोसाइनम एण्ड्रसेमीफोलियम औषधि का लाभदायक प्रभाव होता है। रोगी के शरीर के कई अंगों में दर्द होता रहता है तथा दर्द होने के कारण अंगों में खिंचाव तथा सिकुड़न होती है, प्रत्येक वस्तु से शहद जैसी खुश्बू आती है जिसके कारण हर चीज का स्वाद शहद जैसा लगता है। इस प्रकार के लक्षणों से पीड़ित रोगी के लक्षणों को ठीक करने के लिए इसका उपयोग करना चाहिए।
विभिन्न लक्षणों में एपोसाइनम एण्ड्रसेमीफोलियम औषधि का उपयोग-
शरीर के बाहरी अंगों से सम्बन्धित लक्षण :- शरीर के कई अंगों में दर्द होता रहता है तथा हड्डी के सभी जोड़ों, पैरों की उंगलियों और तलुवों में दर्द होता रहता है, हाथ-पैरों में सूजन आ जाती है, अधिक मात्रा में शरीर से पसीना निकलने लगता है, तलुवों में अधिक गर्मी महसूस होती है, पैर की उंगलियों में चुनचुनाहट युक्त दर्द होता है। तलुवों में ऐंठन और अधिक गर्मी महसूस होती है। इस प्रकार के लक्षणों में से यदि कोई भी लक्षण किसी व्यक्ति को हो गया है तो उसके रोग के लक्षणों को ठीक करने के लिए एपोसाइनम एण्ड्रसेमीफोलियम औषधि का उपयोग करना चाहिए।
जीभ से सम्बन्धित लक्षण :- रोगी के जीभ का स्वाद शहद के स्वाद के जैसा हो जाता है और जिसके कारण कोई भी भोजन खाने पर भोजन का स्वाद शहद के स्वाद जैसा ही लगता है। इस प्रकार के लक्षणों को ठीक करने के लिए एपोसाइनम एण्ड्रसेमीफोलियम औषधि का उपयोग करना फायदेमंद होता है।
पेट से सम्बन्धित लक्षण :- पेट के कीड़ों को मारने के लिए एपोसाइनम एण्ड्रसेमीफोलियम औषधि का उपयोग करना चाहिए।
मात्रा (डोज) :- एपोसाइनम एण्ड्रसेमीफोलियम औषधि की मूलार्क से पहली शक्ति का प्रयोग रोग के लक्षणों को ठीक करने के लिए करना चाहिए।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें