एग्राफिस नूटैन्स (Afraphis Nutans)


परिचय-

पूरे शरीर में आलस्यपन उत्पन्न होना तथा शरीर ढीला-ढीला रहना और ठण्डी हवा के लगने से सर्दी तथा जुकाम हो जाने के कारण उत्पन्न रोगों को ठीक करने के लिए एग्राफिस नूटैन्स औषधि का उपयोग लाभकारी है।

नाक बंद होना, गलतुण्डिका का अधिक बढ़ जाना, कंठशालूक रोग (गले की गिल्टी के कारण) (ऐडनोइस) के कारण बहरापन की अवस्था हो जाना, सर्दी लगने के कारण दस्त होना, ठण्डी हवा के कारण शरीर में कपंकंपी होना, गले और कान के रोगों के साथ श्लैष्मिक झिल्लियों से निरंकुश स्राव होना, बचपन में गूंगापन की अवस्था हो जाना तथा इसका बहरेपन से कोई सम्बन्ध नहीं होना आदि रोगों का उपचार करने के लिए एग्राफिस नूटैन्स औषधि का प्रयोग करना फायदेमंद होता है। 

संबन्ध :-

एग्राफिस नूटैन्स औषधि के कुछ गुणों की तुलना सीपा, कल्केरिया-फास्फो, सल्फ्यूक-आयोड, हाइड्रैस्टिस, कल्केरिया-आयोड औषधि से कर सकते हैं।

मात्रा (डोज) :-

एग्राफिस नूटैन्स औषधि की तीसरी शक्ति का प्रयोग करना चाहिए तथा अर्क की केवल एक मात्रा का प्रयोग करना चाहिए।


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें