एक्विलेजिया (Aquilegia)


परिचय-

एक्विलेजिया औषधि का प्रयोग वात रोग (पेट में वायु बनना) को ठीक करने के लिए उपयोग किया जाता है।

बच्चेदानी में वायु का गोला बनना, वायु के कारण पसलियों में दर्द होना आदि लक्षणों को ठीक करने के लिए इस औषधि का प्रयोग करना चाहिए। स्त्रियों को मासिकधर्म के समय में होने वाले रोगों के साथ हरे रंग के पदार्थों की उल्टी होना, सुबह के समय में अनिद्रा होना, शरीर की स्नायुविक कम्पन (नाड़ियों में कंपन होना), प्रकाश और शोरगुल के प्रति संवेदनशील होना, मासिकधर्म में तेज दर्द आदि इस प्रकार के लक्षणों से पीड़ित रोगी का उपचार करने के लिए एक्विलेजिया औषधि का प्रयोग करना चाहिए।

मासिकधर्म के समय में स्राव बहुत कम होना तथा इसके साथ ही कमर पर तेज दर्द होना तथा दर्द का असर पूरे शरीर पर होना। इस प्रकार के लक्षणों को ठीक करने के लिए एक्विलेजिया औषधि का प्रयोग करना चाहिए।

मात्रा (डोज) :-

एक्विलेजिया औषधि की पहली शक्ति का प्रयोग रोग के लक्षणों को ठीक करने के लिए करना चाहिए।


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें