विस्कम एल्बम Viscum Album

 विस्कम एल्बम Viscum Album

परिचय-

विस्कम एल्बम औषधि गठिया रोग के कारण आने वाले लक्षणों में प्रयोग की जाती है। गठिया रोग के कारण बहरापन आ जाना, दमा, मिर्गी आना, खूनी प्रदर आदि में ये औषधि बहुत ही अच्छा असर रहती है। विभिन्न रोगों के लक्षणों के आधार पर विस्कम एल्बम औषधि से होने वाले लाभ-

सांस से सम्बंधित लक्षण- रोगी को सांस लेने में परेशानी होना, रोगी जब बाईं तरफ करवट लेकर लेटता है तो उसको अपनी सांस रुकती हुई सी महसूस होती है। आक्षेपिक खांसी, गठिया रोग के कारण रोगी को दमा रोग होना, रोगी के सोते समय जोर-जोर से खर्राटें लेना जैसे लक्षणों के आधार पर विस्कम एल्बम औषधि का इस्तेमाल लाभदायक रहता है।

स्त्री रोगों से सम्बंधित लक्षण- स्त्री की योनि में से आंशिक, थक्केदार, चमकीला लाल खून आने के साथ ही दर्द होना, स्त्री का मासिकस्राव बंद होने के बाद होने वाले रोग, स्त्री के रीढ़ की हड्डी के निचले भाग से लेकर बिस्त प्रदेश के अन्दर तक दर्द होना और इसी के साथ ही ऊपर से नीचे की ओर बहुत तेज दर्द, स्त्री के गर्भाशय सम्बंधी रोग, गर्भाशय के अन्दर की पुरानी सूजन, स्त्रियों को आने वाला खूनी प्रदर (योनि में से पानी आना), बाएं तरफ के डिम्बाशय में दर्द होना आदि लक्षणों में रोगी को विस्कम एल्बम औषधि देना लाभदायक रहता है।

सिर से सम्बंधित लक्षण- रोगी को अपने सिर में इतनी तेज दर्द होना जैसे कि खोपड़ी की हड्डी का ढांचा ऊपर की ओर उठा लिया गया हो, रोगी की आंखों के चारों और नीले से घेरों का पड़ना, सिर दर्द के कारण रोगी को आंखों से हर चीज दो-दो दिखाई देना, रोगी को कान में टनटनाहट होने के साथ ऐसा महसूस होना जैसेकि कान बंद हो गए हो, सर्दी लग जाने के कारण बहरापन आ जाना, रोगी को हर समय ऐसा महसूस होना जैसे कि उसका सिर घूम रहा हो आदि लक्षणों के आधार पर विस्कम एल्बम औषधि का सेवन करना उपयोगी साबित होता है।

शरीर के बाहरी अंगों से सम्बंधित लक्षण- रोगी को अपने पैरों से लेकर सिर तक इतनी तेज गर्मी महसूस होना जैसे कि वह आग पर चल रहा हो। रोगी के घुटनों और टखनों में बहुत तेजी से दर्द का होना। रोगी को अपने पूरे शरीर में खुजली और कंपन महसूस होना जैसे कि उसके पूरे शरीर पर मकड़ी रेंग रही हो। रोगी के जांघों और शरीर के ऊपर के हिस्से में बहुत तेज दर्द जो सोते समय ओर बढ़ जाता है। इस तरह के लक्षणों में रोगी को विस्कम एल्बम औषधि देना बहुत ही लाभकारी रहता है।

दिल से सम्बंधित लक्षण- रोगी को अपने दिल पर बहुत ज्यादा दबाव सा महसूस होना जैसे कि किसी ने दिल को अपनी मुट्ठी में दबा रखा हो। नाड़ी का कमजोर हो जाना। रोगी बाईं करवट लेट नहीं सकता। निम्न रक्तचाप (लो ब्लड प्रेशर), रोगी को सांस लेने में परेशानी होना, संभोगक्रिया के दौरान दिल का कांपना आदि लक्षणों में रोगी को विस्कम एल्बम औषधि का प्रयोग कराना लाभदायक रहता है।

वृद्धि-

ठंडी हवाओं में, बिस्तर में, गति करने से, बाईं करवट लेटने से रोग बढ़ जाता है।

तुलना-

विस्कम एल्बम औषधि की तुलना सीकेल, कान्वैलैरिया, ब्रायों, पल्सा, रोडो, जिप्सिन से की जा सकती है।

मात्रा-

रोगी को विस्कम एल्बम औषधि का मूलार्क तथा कम शक्तियां देने से रोगी को आराम मिलता है। 


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें