कार्बो वेजिटेबिलिस वेजिटेबल चारकोल (Vegetable charcoal)

 कार्बो वेजिटेबिलिस वेजिटेबल चारकोल (Vegetable charcoal)

परिचय-

कार्बो वेजिटेबिलिस औषधि को शरीर में किसी भी स्थान के बहते हुए खून को रोकने में सबसे लाभकारी औषधि माना जाता है। आमाशय, नाक, फेफड़े, आंतें, मूत्राशय अथवा शरीर की किसी भी श्लैष्मिक झिल्ली से खून बहने पर इस औषधि का इस्तेमाल करना लाभकारी होता है। इसी के साथ रोगी के घुटनों के नीचे का हिस्सा बिल्कुल ठण्डा पड़ जाना, रोगी को बिल्कुल अचेत अवस्था में पड़े रहना, नाड़ी का धीरे-धीरे चलना, हाथ-पैरों में पसीना आना, रोगी को महसूस होना कि उसके जीवन की आखिरी घड़ी आ गई है आदि लक्षण नज़र आने पर अगर कार्बो वेजिटेबिलिस औषधि का प्रयोग सही तरीके से किया जाए तो रोगी के लिए बहुत लाभकारी रहता है। इसके अलावा खून का दौरा करने वाली पतली नाड़ियों में खून का बहाव बंद हो जाने के कारण शरीर का बिल्कुल नीला और ठण्डा पड़ जाना आदि लक्षणों के आधार पर भी अगर कार्बो वेजिटेबिलिस औषधि का इस्तेमाल किया जाए तो अच्छा रहता है। 

विभिन्न रोगों के लक्षणों के आधार पर कार्बो वेजिटेबिलिस का उपयोग-

रक्त प्रवाह से सम्बंधित लक्षण- खून की कोशिकाओं में खून का बहाव रुक जाना, नसों में सूजन आ जाना, शरीर का बिल्कुल नीला और ठण्डा पड़ जाना आदि लक्षणों में रोगी को कार्बो वेजिटेबिलिस औषधि का प्रयोग कराना लाभदायक होता है।

पेट से सम्बंधित लक्षण- पेट में गैस भरने के कारण सीने में गैस चढ़ जाने के कारण दर्द होना, रोगी को शरीर में गर्मी महसूस होना, ऑक्सीजन की जरूरत पड़ जाना, खून की कमी हो जाना, रोगी को बहुत से रोग लग जाना आदि पेट के रोगों के लक्षणों में रोगी को कार्बो वेजिटेबिलिस औषधि का प्रयोग करने से लाभ होता है।

दांत से सम्बंधित लक्षण- दांतों में से खून का निकलना, दांतों का हिलना, रोगी को ठण्डा पसीना आना, जीभ का बिल्कुल ठण्डा पड़ जाना आदि लक्षणों में कार्बो वेजिटेबिलिस औषधि का सेवन करना लाभकारी रहता है।

पाचनशक्ति से सम्बंधित लक्षण- टी.बी रोगियों का रोग पूरी तरह से ठीक हो जाने के बाद भी किसी व्यक्ति के शरीर में कोई न कोई परेशान करने वाला रोग होना, पाचन शक्ति का कमजोर हो जाना आदि लक्षणों में रोगी को कार्बो वेजिटेबिलिस औषधि देने से लाभ मिलता है।

श्लैष्मिक झिल्ली- श्लैष्मिक झिल्लियों में कोई जख्म हो जाने के कारण खून बहना, सड़न पैदा हो जाना, खून ज्यादा बह जाने के कारण श्लैष्मिक झिल्लियों के बहुत से दूसरे रोग लग जाना आदि में रोग को कार्बो वेजिटेबिलिस औषधि देने से लाभ होता है।


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें