कैलोडियम सेग्वीनम Valadium Seguinum

 कैलोडियम सेग्वीनम Valadium Seguinum

परिचय-

कैलोडियम सेग्वीनम औषधि जननेन्द्रियों और उनमें होने वाली खुजली आदि को दूर करने के लिए बहुत उपयोगी मानी जाती है। 

विभिन्न रोगों के लक्षणों में कैलोडियम सेग्वीनम औषधि का उपयोग-

सिर से सम्बंधित लक्षण : जो लोग बीड़ी-सिगरेट आदि का सेवन करते है उनको होने वाला सिर का दर्द, दिमागी परेशानियां, याददाश्त का कमजोर हो जाना, वहम पैदा करने वाला सिर का दर्द, आंखों और माथे में दबाव महसूस होना, जरा सा भी शोर होते ही रोगी के सिर में दर्द का चालू हो जाना आदि सिर के रोगों के लक्षणों में कैलोडियम सेग्वीनम औषधि का प्रयोग लाभदायक रहता है।

चर्म (त्वचा) से सम्बंधित लक्षण : शरीर पर मीठा सा पसीना आना जिसके कारण मक्खियां आदि ज्यादा लगती है, किसी कीड़े के काटे हुए स्थान पर ज्यादा जलन और खुजली होना, खुजली वाले दाने होना आदि त्वचारोगों के लक्षणों में रोगी को कैलोडियम सेग्वीनम औषधि नियमित रूप से खिलाने से लाभ मिलता है।

आमाशय से सम्बंधित लक्षण : आमाशय के छेदों में जैसे किसी ने दांतों से कुतर दिया हो इस तरह का दर्द होना, जिसके कारण सांस लेने और डकार आने में परेशानी होना, आमाशय का ऐसा लगना जैसे की उसमें सूखा भोजन भरा हुआ हो, उल्टी होना, प्यास न लगना आदि आमाशय रोग के लक्षणों के आधार पर रोगी को कैलोडियम सेग्वीनम औषधि खिलाने से आराम पड़ जाता है।

पुरुष से सम्बंधित लक्षण : लिंग पर खुजली होना, लिंग का मुंह बहुत ज्यादा लाल लगना, ऐसा महसूस होना जैसे कि लिंग बड़ा हो गया हो, सूज गया हो, ढीला पड़ गया हो, अण्डकोषों की त्वचा मोटी सी होना, आधी नींद की हालत में वीर्य निकलता रहता है, नपुसंकता आ जाना आदि पुरुष रोगों के लक्षणों में रोगी को नियमित रूप से कैलोडियम सेग्वीनम औषधि देने से लाभ मिल जाता है।

स्त्री से सम्बंधित लक्षण : गर्भावस्था के दौरान स्त्री की योनि में खुजली होना, रात को गर्भाशय के ऊपर की झिल्ली के ऊपर ऐंठन के साथ दर्द होना आदि स्त्री रोगों के लक्षणों में स्त्री को कैलोडियम सेग्वीनम औषधि देने से लाभ होता है।

सांस से सम्बंधित लक्षण : आवाज की नली का सिकुड़ जाना, सांस लेने में परेशानी होना, श्लेष्मा का आसानी से ना निकल पाना, रात को सोते समय ज्यादा परेशानी होना आदि सांस के रोगों के लक्षणों में रोगी को कैलोडियम सेग्वीनम औषधि का सेवन कराना लाभदायक रहता है।

तुलना-

कैलोडियम सेग्वीनम औषधि की तुलना ऐग्नस, फास, ऐसिड, पल्स और सल्फर के साथ की जा सकती है।

वृद्धि-

गर्म कमरे के अन्दर, शाम के 3 बजे से आधी रात तक रोग बढ़ जाता है।

शमन-

खुली हवा में, पसीने से, दिन के समय थोड़ी देर सोने से रोग कम हो जाता है।

मात्रा-

रोगी को कैलोडियम सेग्वीनम औषधि की तीसरी से छठी शक्ति तक देने से लाभ होता है।

प्रतिविष-

एरम ट्रिफाइलम।

पूरक-

नाइट्रिक एसिड।

जानकारी-

अगर कोई व्यक्ति बहुत ज्यादा तम्बाकू खाता है या पीता है और वो इस आदत को छोड़ना चाहता है लेकिन छोड़ नहीं पाता तो उसे ये कैलोडियम सेग्वीनम औषधि नियमित रूप से सेवन करनी चाहिए। इसके प्रयोग से व्यक्ति की तंबाकू सेवन की आदत कुछ दिनों में छूट जाएगी।


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें