टिटैनियम TITANIUM

 टिटैनियम TITANIUM

परिचय-

टिटैनियम औषधि का प्रयोग विभिन्न प्रकार के लक्षणों में किया जाता है। इस औषधि के लक्षण हड्डियों और मांसपेशियों में उत्पन्न लक्षणों से मिलते जुलते हैं जिसके कारण हड्डियों और मांसपेशियों से सम्बंधित लक्षणों में यह औषधि तेज क्रिया करके लक्षण को समाप्त करती है। त्वचा के टी.बी. रोग होने पर इस औषधि का बाहरी प्रयोग करना चाहिए। त्वचा रोग व जुकाम आदि में भी इस औषधि का बाहरी प्रयोग किया जा सकता है।


शरीर के विभिन्न अंगों में उत्पन्न लक्षणों के आधार पर टिटैनियम औषधि का उपयोग :-

आंखों से सम्बंधित लक्षण :- रोगी के आंखों में उत्पन्न ऐसे लक्षण जिसमें व्यक्ति एक बार में किसी वस्तु का आधा भाग ही देख पाता है। ऐसे लक्षण में टिटैनियम औषधि का प्रयोग किया जाता है।

सिर से सम्बंधित लक्षण:- रोगी में उत्पन्न ऐसे लक्षण जिसमें सिर चकराने के साथ किसी वस्तु का लम्बाकार आधा ही दिखाई देता है। ऐसे लक्षणों में टिटैनियम औषधि का प्रयोग करना चाहिए। गुर्दे की जलन, फोड़े, शोष और नाक की सूजन आदि को समाप्त करने के लिए टिटैनियम औषधि का प्रयोग किया जाता है।

पुरुष रोग से सम्बंधित लक्षण :- यौनदुर्बलता तथा सम्भोग के समय जल्दी वीर्यपात हो जाना आदि लक्षणों में टिटैनियम औषधि का प्रयोग करें।

विशेष :-

सेब में 0.11 प्रतिशत टिटैनियम होती है।


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें