साइजीजियम जाम्बोलैनम (जामुन के बीज) Syzygium Jamcolanum (Jambol Seeds)
परिचय-
होम्योपैथिक चिकित्सा में साइजीजियम जाम्बोलैनम औषधि को मधुमेह रोग (डायबटीज) के लक्षणों जैसे रोगी को बार-बार प्यास का लगना, पेशाब का बार-बार आना, शरीर में कमजोरी आना, त्वचा पर जख्म होना आदि की सबसे असरकारक औषधि के रूप में जाना जाता है। इस औषधि के प्रभाव से जितनी जल्दी मधुमेह रोग (डायबिटीज) कम होता है उतना जल्दी असर और किसी औषधि के प्रभाव से नहीं होता। तुलना-
साइजीजियम जाम्बोलैनम औषधि की तुलना इन्सुलिन से की जा सकती है।
मात्रा-
साइजीजियम जाम्बोलैनम औषधि का मूलार्क रोगी को देना चाहिए।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें