सल्फर आयोडेटम Sulphur Iodatum
परिचय-
सल्फर आयोडेटम औषधि को चर्मरोगों को दूर करने की एक बहुत ही प्रभावशाली औषधि के रूप में देखा जाता है। विभिन्न रोगों के लक्षणों के आधार पर सल्फर आयोडेटम औषधि से होने वाले लाभ-
गले से सम्बंधित लक्षण- रोगी के गले के अंदर काकलक और गले की नसों का विवृद्ध (अलग-अलग हो जाना) होकर लाल हो जाना, गले का सूज जाना, रोगी की जीभ का सूजकर मोटा हो जाना, रोगी के कान की जड़ की ग्रंथियों का विवृद्ध (अलग-अलग हो जाना) आदि लक्षणों में रोगी को सल्फर आयोडेटम औषधि देना लाभकारी रहता है।
चर्म (त्वचा) से सम्बंधित लक्षण- रोगी के कान, नाक और पेशाब करने के रास्ते में खुजली सी होना, रोगी के चेहरे पर चपटे उद्भेद, रोगी के होठों पर जलन के साथ जख्म होना, रोगी की गर्दन पर फोड़े से होना, रोगी के शेव बनवाते समय उस्तरा लगने के कारण पैदा हुई खुजली, चेहरे के मुहांसे, त्वचा पर दाद होना, रोगी के पूरे हाथों पर खुजली के साथ होने वाले उद्भेद जैसे लक्षणों में रोगी को सल्फर आयोडेटम औषधि देने से लाभ मिलता है।
मात्रा-
रोगी को सल्फर आयोडेटम औषधि की 3 शक्ति का विचूर्ण देने से लाभ मिलता है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें