सिटग्मैटा मेडिस-जीया Stigmata Maydis-Zea
परिचय-
सिटग्मैटा मेडिस-जीया औषधि को मूत्र (पेशाब) से सम्बंधित रोगों को समाप्त करने में इस्तेमाल किया जाता है। जब रोगी के जननेन्द्रियों में सूजन आ जाती और रोगी को पेशाब आना कम हो जाता है तब इस औषधि को प्रयोग करने से लाभ होता है। विभिन्न रोगों के लक्षणों के आधार पर सिटग्मैटा मेडिस-जीया औषधि का उपयोग-
मूत्र (पेशाब) से सम्बंधित लक्षण- रोगी का पेशाब बंद हो जाना, पेशाब करते समय पेशाब की नली में जलन होना, गुर्दे में पथरी होना, गुर्दे में सूजन आने के कारण पेट में होने वाला दर्द, पेशाब के साथ खून और बालू के कण आना, पेशाब करने के बाद पेशाब की नली में कूथन होना, सूजाक आदि लक्षणों में रोगी को सिटग्मैटा मेडिस-जीया औषधि देने से लाभ होता है।
मात्रा-
रोगी को सिटग्मैटा मेडिस-जीया औषधि का मूलार्क देने से रोगी कुछ ही दिनों में ठीक हो जाता है।
जानकारी-
रोगी को पुराने मलेरिया के रोग में सिटग्मैटा मेडिस-जीया औषधि का काढ़ा बनाकर चाय के चम्मच के बराबर की मात्रायें बार-बार देनी चाहिए।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें