सोलेनम नाइग्रम (काला धतूरा) Solanum Nigrum (Black Nightshade)

 सोलेनम नाइग्रम (काला धतूरा) Solanum Nigrum (Black Nightshade) 

परिचय-

सेलेनम नाइग्रम औषधि का सिर और आंखों पर बहुत अच्छा असर पड़ता है। विभिन्न रोगों के लक्षणों के आधार पर सोलेनम नाइग्रम औषधि का उपयोग- 

सिर से सम्बंधित लक्षण- रोगी को सिर के घूमने के कारण चक्कर से आना, रोगी को सिर में बहुत तेज दर्द होना, रोगी का सिर में दर्द होने के कारण बहुत तेज रोना, रोगी का अंधेरे में जाते ही डर जाना, रोगी के सिर में खून जमा हो जाने के कारण दर्द होना आदि लक्षणों में रोगी को सोलेनम नाइग्रम औषधि देना लाभकारी रहता है। 

नाक से सम्बंधित लक्षण- रोगी को बहुत तेज सर्दी लग जाना, रोगी के दाएं तरफ के नथुने से बहुत ज्यादा मात्रा में पानी जैसा स्राव आना, रोगी की नाक का बाईं तरफ का नथुना बंद हो जाने के साथ ही रोगी को ठण्ड सी महसूस होना जैसे लक्षणों में सोलेनम नाइग्रम औषधि का सेवन उपयोगी रहता है।

आंखों से सम्बंधित लक्षण- रोगी की दोनों आंखों के ऊपर वाले भाग में दर्द होना, आंखों की पुतलियों का बहुत ज्यादा फैल जाना या सिकुड़ जाना, आंखों की रोशनी का कम होना, आंखों के सामने हर समय धब्बे से घूमते हुए नज़र आना जैसे लक्षणों में रोगी को सोलेनम नाइग्रम औषधि देना लाभकारी रहता है।

सांस से सम्बंधित लक्षण- रोगी को अपनी छाती सिकुड़ती हुई सी महसूस होने के साथ ही सांस लेने में परेशानी होना, रोगी को खांसी होने के साथ-साथ गले में सुरसुराहट सी होना, रोगी को खांसी के साथ गाढ़ा, पीले रंग का बलगम आना, रोगी की छाती में बाईं तरफ दर्द जो छूने पर और तेज हो जाता है। इस तरह के लक्षणों में रोगी को सोलेनम नाइग्रम औषधि देने से लाभ मिलता है।

बुखार से सम्बंधित लक्षण- रोगी को अचानक बहुत तेज ठण्ड लगना और कभी बहुत तेज गर्मी लगना, आरक्त ज्वर में रोगी के शरीर पर फुंसियां सी निकलना आदि लक्षणों में रोगी को सोलेनम नाइग्रम औषधि देने से आराम मिलता है। 

तुलना-

सोलेनम नाइग्रम औषधि की तुलना बेला, सोलेनम, कैरोलीनेन्स, सोलेनम मैमोसम, सोलेनम आलिरेशियम, सोलेनम ट्यूबरोसम, सोलेनम बेसिकेरियम, सोलेनिनम असेटिकम, सोलेन-स्यूडोकैप्स, सोलेन-ट्यूबरोसा-ईग्रोटैन्स, सोलेनम ट्येबरोसम से की जा सकती है।

मात्रा-

रोगी को सोलेनम नाइग्रम औषधि की 2x से 30 शक्ति तक देने से रोगी कुछ ही दिनों में स्वस्थ हो जाता है। 


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें