सिकेलि कार्नुटम Sikoli Karnutam

 सिकेलि कार्नुटम Sikoli Karnutam 

परिचय-

सिकेलि कार्नुटम को स्त्रियों में होने वाले रोग को समाप्त करने में बहुत असरदार औषधि माना जाता है। इसके अलावा हैजा और बच्चों के हैजा रोग में भी ये औषधि बहुत लाभकारी मानी जाती है। विभिन्न रोगों के लक्षणों के आधार पर सिकेलि कार्नुटम औषधि से होने वाले लाभ-

स्त्री रोग से सम्बंधित लक्षण- स्त्री को मासिकस्राव के समय ज्यादा खून आने के कारण शरीर में कमजोरी आ जाना, स्त्री को कमजोरी के कारण ऐसा महसूस होता है जैसे कि उसके शरीर के सारे अंगों के सारे जोड़ खुल गए हो, रोगी स्त्री का शरीर ठण्डा हो जाने पर भी वह शरीर पर किसी तरह का चादर आदि ओढ़ना बर्दाश्त नहीं करती, स्त्री को ऐसा महसूस होता है जैसे कि उसके पूरे शरीर पर चींटियां सी रेंग रही हो या पूरे शरीर पर इस तरह की जलन जलन होना जैसे कि आग के पास स्त्री को बैठा दिया गया हो। इस तरह के लक्षणों में अगर रोगी स्त्री को सिकेलि कार्नुटम औषधि दी जाए तो रोगी स्त्री कुछ ही दिनों में बिल्कुल स्वस्थ हो जाती है।


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें