सैकरम आफीसिनैलि-सुक्रोज (इक्षु-शर्करा) Saccharum Officinale-Sucrose (Cane-Sugar)

 सैकरम आफीसिनैलि-सुक्रोज (इक्षु-शर्करा) Saccharum Officinale-Sucrose (Cane-Sugar) 

परिचय-

एक विद्वान व्यक्ति के अनुसार स्त्रियों और बच्चों को होने वाले ज्यादातर रोग चीनी के सेवन से पैदा होते हैं। सैकरम आफीसिनैलि-सुक्रोज औषधि शरीर में जहर को समाप्त करती है, रोगों को बढ़ने से रोकती है। फाइब्रिन पर इस औषधि की विलायक क्रिया होती है तथा ये तेज परासरणी बदलावों द्वारा स्रावों को उत्तेजित करती है जिसके फलस्वरूप सीरम से जख्म अंदर से बाहर की ओर साफ होते हैं और जल्दी ही ठीक हो जाते हैं।

सैकरम आफीसिनैलि-सुक्रोज औषधि को दिल की मांसपेशियों का पोषक और ताकत बढ़ाने वाला समझा जाता है और इसी कारण से ये औषधि दिल के यंत्र की खून की नलियों के बहुत से रोगों में बहुत लाभकारी है।

कनीनिका की अपारदर्शिता, आंखों की रोशनी कम होना, मलद्वार में खुजली होना, ठण्डा बलगम आना, हत्पेशियों का अपजनन (माइकारडियल डिगेनरेशन) पैरों में पानी भर जाना, रोगी को हर सातवें दिन सिर में दर्द हो जाना आदि में भी सैकरम आफीसिनैलि-सुक्रोज औषधि लाभ करती है।

तुलना-

सैकरम आफीसिनैलि-सुक्रोज औषधि की तुलना सैकरम लैक्टिस से की जा सकती है।

मात्रा-

रोगी को 30 शक्ति और ऊंची शक्तियां देने से रोगी कुछ ही दिनों में स्वस्थ हो जाता है।


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें