पर्टूसिन (Pertussin)

 पर्टूसिन (Pertussin)

परिचय-

पर्टूसिन औषधि अण्डे की सफेद जर्दी तथा रेशेदार श्लेष्मा से तैयार की जाती हैं। इस औषधि में काली खांसी का संक्रामक जहर (विष) मिला होता है। यह औषधि काली खांसी और अन्य उद्वेष्टकारी खांसी को ठीक करने में लाभकरी है। सम्बन्ध (रिलेशन) :-

क्यूप्रम, ड्रास, मेफाई, मैग्रीका तथा कोरेलि औषधियों के कुछ गुणों की तुलना पर्टूसिन औषधि से कर सकते हैं।

मात्रा (डोज) :-

पर्टूसिन औषधि 30 शक्ति का प्रयोग रोग के लक्षणों को ठीक करने के लिए करना चाहिए। 


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें