गौल्थेरिया Gaultheria

 गौल्थेरिया Gaultheria 

परिचय-

गौल्थेरिया औषधि को पीठ में दर्द, गठिया रोग में जलन, गृध्रसी (साइटिकापेन) तथा कई तरह के स्नायु के दर्द को दूर करने में काफी उपयोगी माना जाता है। इसके अलावा गुर्दो में जलन, यौन उत्तेजना का तेज होना, पेशाब की नली तथा पु:रुस्थग्रन्थि में सूजन आना जैसे रोगों में भी ये औषधि काफी लाभकारी मानी जाती है। विभिन्न रोगों के लक्षणों के आधार पर गौल्थेरिया औषधि का उपयोग-

आमाशय से सम्बंधित लक्षण-

पाचन संस्थान में सूजन के साथ बहुत तेज दर्द होना, लंबे समय से चलने वाला उल्टी का रोग, बार-बार भोजन करने के बाद भी आमाशय का खाली रहना आदि आमाशय के रोगों के लक्षणों में रोगी को गौल्थेरिया औषधि का सेवन कराने से लाभ होता है।

सिर से सम्बंधित लक्षण-

किसी व्यक्ति में सिर और चेहरे में स्नायु के दर्द के लक्षण नज़र आने पर गौल्थेरिया औषधि का उपयोग कराने से आराम मिलता है।

चर्म (त्वचा) से सम्बंधित लक्षण-

त्वचा पर बहुत तेज जलन होना, त्वचा का काला पड़ना तथा ठण्डे पानी से नहाने पर त्वचा रोग का बढ़ जाना आदि लक्षणों के आधार पर गौल्थेरिया औषधि का सेवन लाभकारी रहता है।

तुलना-

गौल्थेरिया औषधि की तुलना स्पाईरिया, सैलीसिलिक एसिड से की जा सकती है।

मात्रा-

रोगी को रोगों के लक्षणों के अनुसार गौल्थेरिया औषधि की मूलार्क या कम शक्ति तक देने से लाभ होता है।


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें