पेराइरा ब्रोवा (Pareira Brava)

 पेराइरा ब्रोवा (Pareira Brava)

परिचय-

पेराइरा ब्रोवा औषधि का असर मूत्रयंत्र के ऊपर अधिक होता है। गुर्दे में दर्द, पुर:स्थग्रन्थि से सम्बन्धित रोग और मूत्राशय से सम्बन्धित रोग को ठीक करने के लिए इस औषधि का उपयोग किया जाता है। विभिन्न लक्षणों में पेराइरा ब्रोवा औषधि का उपयोग-

मूत्र से सम्बन्धित लक्षण :-

* रोगी का पेशाब गाढ़ा, कफ युक्त और खून मिला हुआ आता है।

* पेशाब करने के लिए अधिक जोर लगाना पड़ता है और पेशाब करते समय दर्द का असर जांघों में होकर नीचे की ओर होता है।

* घुटनों के बल बैठकर सिर को फर्श पर जोर से दबाने पर ही मूत्रत्याग हो पाता है।

* मूत्राशय फूल जाता है और जांघों के अगले भाग की नाड़ियों में दर्द होता है, मूत्रत्याग करने के बाद पेशाब टपकता रहता है। 

* लिंग की सुपारी में तेज दर्द होता है तथा लिंग पर खुजली होती है, मूत्रमार्ग में जलन होती है तथा इसके साथ ही पुर:स्थग्रन्थि से सम्बन्धित रोग हो जाता है। 

* मूत्रमार्ग में जलन होती है और इसके साथ ही दर्द भी होता है।

* इस प्रकार के मूत्र से सम्बन्धित लक्षणों में से यदि कोई भी लक्षण किसी व्यक्ति को हो गया है तो उसके रोग के लक्षणों को ठीक करने के लिए पेराइरा ब्रोवा औषधि का प्रयोग करना चाहिए जिसके फलस्वरूप इस प्रकार के लक्षण ठीक हो जाते हैं।


सम्बन्ध (रिलेशन) :-

* गुर्दे में पथरी होना, दु:ख के सपने देखना, रोगी ऐसे सपने देखता है जैसे कि वह अपने आप को जिन्दा ही जमीन में गाड़ रहा हो। इस प्रकार के लक्षणों से पीड़ित रोगी का उपचार करने के लिए पैरिएटैरिया औषधि का प्रयोग करते हैं। ऐसी ही लक्षणों से पीड़ित रोगी के रोग को ठीक करने के लिए पेराइरा ब्रोवा औषधि का उपयोग कर सकते हैं। अत: पैरिएटैरिया औषधि के कुछ गुणों की तुलना पेराइरा ब्रोवा औषधि से कर सकते हैं। 

* पेशाब करने में रुकावट महसूस हो रही हो तथा इसके साथ ही पु:रस्थग्रन्थि में जलन होता है, बैठते समय नाभि के नीचे के भाग में दर्द होता है। इस प्रकार के लक्षणों को ठीक करने के लिए चिमाफिला औषधि का प्रयोग करते हैं। ऐसे ही लक्षणों को ठीक करने के लिए पेराइरा ब्रोवा औषधि का उपयोग करते हैं। अत: चिमाफिला औषधि के कुछ गुणों की तुलना पेराइरा ब्रोवा औषधि से कर सकते हैं।

* पेशाब करने में कष्ट होना, लिंग पर घाव होना, पथरी रोग होना। इस प्रकार के रोगों को ठीक करने के लिए फैबियाना-पिची औषधि का उपयोग करते हैं। ऐसे ही रोगों को ठीक करने के लिए पेराइरा ब्रोवा औषधि का भी प्रयोग करते हैं। अत: फैबियाना-पिची औषधि के कुछ गुणों की तुलना पेराइरा ब्रोवा औषधि से कर सकते हैं।

* हिडियोमा, ओसीमम, बर्बे, हाइड्रैजि तथा यूवा औषधियों के कुछ गुणों की तुलना पेराइरा ब्रोवा औषधि से कर सकते हैं।


मात्रा (डोज) :-

पेराइरा ब्रोवा औषधि की मूलार्क से तीसरी शक्ति तक का प्रयोग रोग के लक्षणों को ठीक करने के लिए करना चाहिए।


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें