ओरीगैनम Origanum
परिचय-
ओरीगैनम औषधि स्नायुसंस्थान पर बहुत अच्छा असर करती है। इसके अलावा नर्वस सिस्टम, यौन उत्तेजना के तेज होने पर, हस्तमैथुन और स्तनों के रोगों में भी ये औषधि काफी उपयोगी सिद्ध होती है।
विभिन्न रोगों के लक्षणों के आधार पर ओरीगैनम औषधि से होने वाले लाभ-
स्त्री रोग से सम्बंधित लक्षण-यौन उत्तेजना का तेज होना, संभोग क्रिया के लिए बहुत ज्यादा आतुर होना, हिस्टीरिया रोग, प्रदर स्राव (योनि में से पानी आना), मन में हमेशा कामवासना भरे सपने और विचार आने जैसे लक्षणों मे रोगी को ओरीगैनम औषधि का सेवन कराना काफी लाभकारी रहता है।
तुलना-
ओरीगैनम औषधि की तुलना फेरुल ग्लौका, प्लैटो, वैलेरि, कैन्थ और होयासा से की जा सकती है।
मात्रा-
रोगी को उसके रोग के लक्षणों के आधार पर ओरीगैनम औषधि की 3 शक्ति देनी चाहिए।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें