इनथोरा बियेनिस Oenothera Biennis

 इनथोरा बियेनिस Oenothera Biennis

परिचय-

इनथोरा बियेनिस औषधि को पेट के रोगों की एक बहुत ही चमत्कारिक औषधि माना जाता है जैसे पुराने दस्त का रोग, खूनी दस्त, सूतिका आदि में। किसी बच्चे को बहुत दिनों से दस्त का रोग होने के बाद उसके दिमाग में पानी भर जाता है और बच्चा बहुत ही ज्यादा सुस्त सा हो जाता है, उस समय अगर बच्चे को ये औषधि दी जाए तो कुछ ही दिनों में बच्चा खेलने-कूदने लगता है। बच्चे को जन्म देने के बाद स्त्री को दस्त, खून की कमी, कमजोरी आने पर इस औषधि का सेवन कराने से लाभ होता है। मात्रा-

रोगी को इनथोरा बियेनिस औषधि का मूलार्क या 2X की मात्रा देनी चाहिए।


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें