नार्सिस्सस (Narcissus)

 नार्सिस्सस (Narcissus)

परिचय-

नार्सिस्सस औषधि को सर्दी-जुकाम में, किसी भी प्रकार की खांसी जैसे न रुकने वाली खांसी, काली खांसी, सांस की नली में सूजन आने (ब्रोकाइंटिस) में, सिर में दर्द होने में इस्तेमाल करना काफी लाभकारी साबित होता है। विभिन्न रोगों के लक्षणों के आधार पर नार्सिस्सस औषधि से होने वाले लाभ-

त्वचा से सम्बंधित लक्षण- रोगी की त्वचा पर छाले निकलना, त्वचा पर लाल-लाल सी फुंसियां निकलना आदि लक्षणों में रोगी को नार्सिस्सस औषधि का सेवन कराना लाभकारी रहता है।

वृद्धि-

बारिश के मौसम में रोगी का रोग बढ़ जाता है।

मात्रा-

रोगी को नार्सिस्सस औषधि की 1 शक्ति का तनूकरण देने से रोगी ठीक हो जाता है। 


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें