माइकोमेरिया (Micromeria)

 माइकोमेरिया (Micromeria)

परिचय-

माइकोमेरिया कैलीफोर्निया का पुदीना जैसा एक पौधा है। इस औषधि का प्रभाव आमाशय तथा आंतों पर होता है। पेट के दर्द को ठीक करने तथा पेट फूलने पर इसे चाय की तरह पीने से रोग ठीक हो जाता है। माइकोमेरिया औषधि आनन्ददायक पेय पदार्थ है जो बुखार को खत्म करता है, खून को साफ करता है तथा शक्ति को बढ़ाने वाली औषधि है। यदि किसी रोगी के आमाशय तथा आंतों में दर्द है तथा इसके साथ ही पेट फूल रहा हो तो उसके रोग को ठीक करने के लिए माइकोमेरिया औषधि का प्रयोग करना चाहिए।

मात्रा (डोज) :-

माइकोमेरिया औषधि की मूलार्क का प्रयोग रोग के लक्षणों को ठीक करने के लिए करना चाहिए।


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें