जलापा-एक्सोगोनियम पर्गा Jalapa-Exogonium purga
परिचय-
जलापा-एक्सोगोनियम पर्गा औषधि बच्चों के बहुत से रोगों के लिए काफी असरदार होती है। जो बच्चे पूरे दिन अच्छी तरह से खेलते-कूदते रहते हैं और रात होते ही चीखने-चिल्लाने लगते है, बेचैन रहते है और पूरी रात परेशान करते है, उनके लिए ये औषधि बहुत ही अच्छी रहती है। विभिन्न रोगों के लक्षणों में जलापा-एक्सोगोनियम पर्गा औषधि का उपयोग-
आमाशय से सम्बंधित लक्षण-
बच्चे के पेट में तेज दर्द होना, पेट का फूल जाना, जी मिचलाना, जीभ का कोमल, चिकनी और सूखी सी होना, मलद्वार में दर्द होना, रोगी का चेहरा नीला और ठण्डा होना, दस्त का पानी जैसे पतले रूप में आना आदि लक्षणों में रोगी को जलापा-एक्सोगोनियम पर्गा औषधि देने से लाभ होता है।
शरीर के बाहरी अंगों से सम्बंधित लक्षण -
रोगी की बांहों और टांगों में हल्का-हल्का सा दर्द होना,पैरों के तलुवों में जलन सी होना, पैर के अंगूठे के बड़े जोड़ पर चसचसाहट सी होना आदि लक्षणों के आधार पर रोगी को जलापा-एक्सोगोनियम पर्गा औषधि प्रयोग कराने से आराम मिलता है।
प्रतिविष-
इलैटेरि, कैना-सैटा।
तुलना-
जलापा-एक्सोगोनियम पर्गा औषधि की तुलना कैम्फ-कोलो से की जा सकती है।
मात्रा-
रोगी को जलापा-एक्सोगोनियम पर्गा औषधि 3 से 12 शक्ति तक देने से लाभ मिलता है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें