इक्विसेटम हाइमेल IQUISETAM HAIMEL

 इक्विसेटम हाइमेल IQUISETAM HAIMEL 

परिचय-

इक्विसेटम हाइमेल औषधि का प्रयोग अनेक प्रकार के रोगों को दूर करने में किया जाता है। इस औषधि का प्रयोग मुख्य रूप से उस स्थान पर रोगी को ठीक करने के लिए दिया जाता है, जहां रोगी का रोग कैन्थरिस औषधि देने से ठीक नहीं होता है। इस औषधि में कैन्थरिस औषधि की तरह ही गुण मौजूद होते हैं परन्तु इस औषधि का प्रयोग तब किया जाता है जब कोई रोगी कैन्थरिस औषधि से ठीक न हो रहा हो। इक्विसेटम हाइमेल औषधि के प्रयोग से रोगी में कुछ लक्षण उत्पन्न होते है जैसे रोगी को बार-बार पेशाब का लगना तथा मूत्राशय में दर्द आदि। इक्विसेटम हाइमेल औषधि रोगी में इस तरह के लक्षणों को उत्पन्न कर रोग को ठीक करता है। शरीर के विभिन्न अंगों में उत्पन्न लक्षणों के आधार पर इक्विसेटम हाइमेल औषधि का उपयोग-

मूत्र से संबन्धित लक्षण :- इक्विसेटम हाइमेल औषधि का प्रयोग रोगी में उत्पन्न विभिन्न लक्षणों जैसे- बार-बार पेशाब का आना, मूत्राशय में दर्द तथा रोगी को ऐसा महसूस होना मानो पेशाब की थैली पेशाब से भरा हो। रोगी को कभी-कभी ऐसा महसूस होता है मानो पेशाब करने के बाद दर्द में आराम मिल जाएगा परन्तु पेशाब करने के बाद भी रोगी को मानसिक परेशानी बनी रहती है। पेशाब करने के बाद भी रोगी को ऐसा महसूस होता रहता है कि अभी और पेशाब बाकी है। रोगी को पेशाब करते समय पेशाब में जलन होती रहती है। पेशाब बूंद-बूंद कर आना तथा पेशाब का अधिक मात्रा में आना। इस तरह के लक्षण उत्पन्न होने पर रोगी को इक्विसेटम हाइमेल औषधि देने से रोग ठीक होता है।


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें