होआंग नान- स्ट्रिक्नस गौल्थेरियाना Hoang nan-strychns gaultheriana
परिचय-
होआंग नान-स्ट्रिक्नस गौल्थेरियाना औषधि का निम्नलिखित लक्षणों के रोगियों के रोग को ठीक करने में उपयोगी है- * थकान के साथ चक्कर आना, हाथ-पैरों में सुन्नपन और सुरसुराहट होना तथा इसके साथ निचले जबड़े की गति अनियमित ढंग से होना।
* शरीर के कई अंगों में फोड़े-तथा फुंसियां होना।
* त्वचा पर लकवा जैसा प्रभाव हो जाता तथा तृत्तीयक उपदंश (टेरटेरी साइफिल्स ) हो जाता है।
* त्वचा पर पुरानी खुजली होना, छाजन होना, कुष्ठ होना।
* ग्रन्थियों का कैंसर रोग तथा सर्पदंश (साप के काटने पर)।
कैंसर जैसे रोग को ठीक करने के लिए होआंग नान- स्ट्रिक्नस गौल्थेरियाना औषधि का उपयोग अधिक लाभदायक है। इसके प्रभाव से कैंसर में जो बदबू आती है उसे यह हटा देती है और रक्तस्राव रोकती है जिसके फलस्वरूप कैंसर रोग ठीक होने लगता है।
सम्बन्ध (रिलेशन) :-
आर्सेनिक औषधि के कुछ गुणों की तुलना होआंग नान- स्ट्रिक्नस गौल्थेरियाना औषधि से कर सकते हैं।
मात्रा :-
होआंग नान- स्ट्रिक्नस गौल्थेरियाना औषधि की मूलार्क की पांच बूंदे का प्रयोग या प्रयोग को बीस बूंदों तक बढ़ाया जा सकता है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें