गुआरिया (बालवूड) Guarea (Ballwood)

 गुआरिया (बालवूड) Guarea (Ballwood) 

परिचय-

गुआरिया औषधि को आंखों के रोगों को दूर करने के लिए बहुत ही उपयोगी माना जाता है। विभिन्न रोगों के लक्षणों के आधार पर गुआरिया औषधि से होने वाले लाभ-

आंखों से सम्बंधित लक्षण-

आंखों की पलकों में सूजन आना, आंखों के अन्दर के गोलों का बहुत ज्यादा भारी हो जाना, आंखों से अपने आप ही आंसू आते रहना, आंखों के रोगों के लक्षण बहरेपन के साथ बदल-बदल कर आना, किसी भी वस्तु का साफ तौर पर दिखाई न देना आदि लक्षणों में रोगी को गुआरिया औषधि देने से लाभ होता है।

सिर से सम्बंधित लक्षण-

रोगी को ऐसा महसूस होना जैसे कि उसका सिर आगे की ओर गिर रहा हो, सिर में इस तरह का दर्द होना जैसे कि सिर में किसी तरह की नज़र न आने वाली चोट लगी हो आदि लक्षणों के आधार पर रोगी को गुआरिया औषधि का सेवन कराना लाभदायक रहता है।

सांस से सम्बंधित लक्षण-

बहुत तेज खांसी होने के साथ-साथ पूरे शरीर का पसीने में भीग जाना, छाती में दर्द होना और ऐसा महसूस होना जैसे कि छाती जकड़ गई हो, आवाज की नली जैसे बहुत उत्तेजित हो गई हो जैसे सांस के रोगों के लक्षणों में गुआरिया औषधि का प्रयोग लाभदायक रहता है।

मात्रा-

मूलार्क।


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें