ग्लिसरीनम Glycerinum

 ग्लिसरीनम Glycerinum 

परिचय-

ग्लिसरीनम औषधि का उपयोग दिमाग और शरीर की कमजोरी को दूर करने में किया जाता है। इसके अलावा मधुमेह (डायबिटीज) का रोग हो जाने पर भी इस औषधि का सेवन करने से बहुत लाभ होता है। विभिन्न रोगों के लक्षणों के आधार ग्लिसरीनम औषधि का उपयोग-

सिर से सम्बंधित लक्षण-

सिर में बहुत सारा वजन रखा हुआ सा महसूस होना, सिर में तेजी से होने वाली जलन, मासिकस्राव आने से 2 दिन पहले सिर में बहुत तेज दर्द होना, सिर के पीछे का हिस्सा बहुत भारी सा महसूस होना आदि लक्षणों में रोगी को ग्लिसरीनम औषधि देने से लाभ होता है।

नाक से सम्बंधित लक्षण-

नाक का बन्द हो जाना, छींके ज्यादा आना, नाक के पीछे के हिस्से से स्राव का होना, श्लैमिक झिल्ली पर किसी चीज के रेंगने जैसा महसूस होना आदि लक्षणों के आधार पर रोगी को ग्लिसरीनम औषधि देने से लाभ होता है।

वक्ष (छाती) से सम्बंधित लक्षण-

बहुत तेजी से होने वाली खांसी के साथ शरीर में कमजोरी सी महसूस होना, छाती का भरा हुआ सा लगना, इन्फ्लूएंजा, निमोनिया का बुखार होना आदि लक्षणों में रोगी को ग्लिसरीनम औषधि का प्रयोग कराने से लाभ होता है।

पेशाब से सम्बंधित लक्षण-

पेशाब का बार-बार आना तथा काफी मात्रा में आना, पेशाब के साथ मीठा ज्यादा आना, मधुमेह का रोग हो जाना आदि लक्षणों के किसी व्यक्ति में नज़र आने पर उसे ग्लिसरीनम औषधि का सेवन कराने से लाभ मिलता है।

स्त्री से सम्बंधित लक्षण-

स्त्री को अपने पूरे शरीर में थकावट सी महसूस होना, बहुत ज्यादा मात्रा में स्राव के साथ गर्भाशय में नीचे की ओर दबाव देता हुआ भारीपन सा महसूस होना जैसे लक्षणों में रोगी को ग्लिसरीनम औषधि देने से लाभ मिलता है।

बाहरीय अंग से सम्बंधित लक्षण-

पैरों में बहुत तेजी से होने वाला दर्द, पैरों का काफी गर्म और बढ़ा हुआ सा लगना, बार-बार होने वाला गठिया का दर्द जैसे लक्षणों में ग्लिसरीनम औषधि का सेवन लाभकारी रहता है।

तुलना-

ग्लिसरीनम औषधि की तुलना लैक्टिक एसिड, जेल्सीमियम और कल्के से की जा सकती है।

मात्रा-

ग्लिसरीनम औषधि की 30x से लेकर ऊंची शक्तियां तक रोगी को रोगों के लक्षणों के हिसाब से देने से आराम आता है।


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें