गेटि्सबर्ग वाटर Gettysburg Water

 गेटि्सबर्ग वाटर Gettysburg Water 

परिचय-

नाक और गले के पीछे के भागों से रेशेदार बलगम का आना, गर्दन की पेशी का सख्त हो जाना, शरीर के जोड़ों का कमजोर हो जाना, भारी वजन को उठा पाना, गठिया का पुराना रोग, जीभ पर सफेद सी परत का जम जाना, पेशाब का रंग गाढ़ा लाल सा होना, कमर में दर्द, नितंबों के जोड़ों में दर्द और कलाइयों में दर्द आदि रोगों के लक्षणों में गेटि्सबर्ग वाटर औषधि बहुत ही अच्छा असर करती है। वृद्धि-

चलते रहने से पेशियों में अकड़न पैदा हो जाती है।

शमन-

आराम करने से रोग कम हो जाता है।

तुलना-

गेटि्सबर्ग वाटर औषधि की तुलना फास्फोरस, रस-टा, पल्सटिल्ला से की जा सकती है।

मात्रा-

किसी भी रोगी को उसके रोगों के लक्षणों के मुताबिक गेटि्सबर्ग वाटर औषधि की कम शक्तियों से लेकर 30 शक्ति तक देने से वह रोगी कुछ ही समय में ठीक हो जाता है। 


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें